PF Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल के सालों में अपने खाताधारकों के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं, ताकि उन्हें अपने पैसे तक आसानी से पहुंच मिल सके। अब खबर है कि सरकार जल्द ही PF से पैसे निकालने की ऑटो-सेटलमेंट की सीमा को बढ़ाने जा रही है। पहले यह सीमा 1 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसे 5 लाख रुपये तक करने की तैयारी है। इसके अलावा, UPI और ATM के जरिए भी PF निकासी को मंजूरी मिल सकती है। ये बदलाव करोड़ों लोगों की जिंदगी को आसान बनाने वाले हैं। न्यूज वेबसाइट फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई।
श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता दावड़ा ने पिछले हफ्ते श्रीनगर में हुई एक बैठक में इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। अब यह सुझाव सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के पास मंजूरी के लिए जाएगा। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने लोकसभा में बताया था कि मौजूदा समय में 60% से ज्यादा अग्रिम दावे ऑटो-सेटलमेंट के जरिए निपटाए जा रहे हैं। उनका कहना है कि ये सुविधा शुरू होने से लोगों को कम परेशानी होगी और दावों का निपटारा तेजी से हो सकेगा।
EPFO ने अप्रैल 2020 में सबसे पहले बीमारी या अस्पताल के खर्च के लिए ऑटो-सेटलमेंट की सुविधा शुरू की थी। बाद में इसे शादी, पढ़ाई और घर खरीदने जैसे मामलों के लिए भी बढ़ाया गया। पहले इसकी सीमा 50,000 रुपये थी, जिसे बाद में 1 लाख रुपये कर दिया गया। अब 5 लाख तक की सीमा बढ़ाने की बात चल रही है। इसके साथ ही, मंत्रालय ने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के सुझाव को मानते हुए UPI से PF निकासी की योजना को भी मंजूरी दी है। सूत्रों के मुताबिक, मई या जून 2025 तक खाताधारक अपने PF के पैसे UPI और ATM के जरिए निकाल सकेंगे।
इसके अलावा, दावों की जांच के लिए जरूरी औपचारिकताओं को भी कम किया जा रहा है। पहले 27 तरह की जांच होती थीं, जिन्हें घटाकर 18 कर दिया गया। अब इसे और कम करके 6 करने का फैसला हुआ है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि लोग गलत दावे न करें और उनकी पात्रता की जांच आसानी से हो सके। EPFO का कहना है कि 99.31% दावे अब ऑनलाइन आते हैं और ऑटो-मोड में इनका निपटारा 3 दिन के अंदर हो जाता है।
शोभा करंदलाजे ने 17 मार्च को लोकसभा में बताया कि इस वित्तीय साल में 6 मार्च 2025 तक EPFO ने 2.16 करोड़ ऑटो-क्लेम्स का निपटारा किया, जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि ऑटो-मोड में 60% अग्रिम दावे निपटाए जा रहे हैं और ये तीन दिन में पूरे हो जाते हैं। ये बदलाव खाताधारकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएंगे और PF से जुड़ी प्रक्रिया को और आसान बनाएंगे।