facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Aadhar डेडलाइन से लेकर LPG कीमत में बढ़ोतरी तक सितंबर 2024 में होने जा रहे ये 9 बड़े बदलाव

इस महीने आपके पर्सनल फाइनेंस पर असर डालने वाले आधार अपडेट, एलपीजी मूल्य वृद्धि, और नए बैंकिंग नियम जैसे 9 प्रमुख बदलावों की जानकारी यहां दी गई है।

Last Updated- September 02, 2024 | 3:57 PM IST
Money

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है और इस महीने आपके पर्सनल फाइनेंस पर असर डालने वाले कई महत्वपूर्ण बदलाव होने जा रहे हैं। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव से लेकर फिक्स्ड डिपॉजिट की समय सीमा बढ़ने और नए क्रेडिट कार्ड नियमों तक, यहां इस महीने के नौ अपडेट्स दिए गए हैं जिनके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए:

1. आधार अपडेट की समय सीमा बढ़ी

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त आधार अपडेट की समय सीमा 14 सितंबर 2024 तक बढ़ा दी है। इसका मतलब है कि आपको अपनी जानकारी अपडेट करने के लिए थोड़ा और समय मिल गया है। प्रक्रिया आसान है: आपको UIDAI पोर्टल पर जाकर पहचान और पते के प्रमाण पत्र अपलोड करने होते हैं।

चूंकि आधार को बैंकिंग और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं से जोड़ा गया है, इसलिए इसे समय सीमा से पहले अपडेट करना समझदारी होगी। हालांकि, यह समय सीमा फिर से बढ़ाई जाएगी या नहीं, इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है, इसलिए इसे टालने की गलती न करें।

2. दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में वृद्धि

1 सितंबर 2024 से, ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने दिल्ली में 19 किलोग्राम कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 39 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब इस सिलेंडर की नई कीमत 1,691.50 रुपये है। यह बदलाव उन बिजनेस को प्रभावित कर सकता है जो अपने डेली ऑपरेशंस के लिए इन सिलेंडरों पर निर्भर हैं।

3. क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव

1 सितंबर 2024 से, RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों को नए लाभ मिलने जा रहे हैं। राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के नए निर्देश के अनुसार, अब RuPay क्रेडिट कार्ड पर UPI ट्रांजेक्शन के लिए भी वही रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे जो अन्य भुगतान सेवा प्रदाताओं पर मिलते हैं। इससे कार्डधारकों को बेहतर लाभ प्राप्त होंगे।

दूसरी ओर, एचडीएफसी बैंक ने रिवॉर्ड पॉइंट्स पर नई सीमा लागू की है। जैसे, यूटिलिटी खर्च, टेलीकॉम और केबल ट्रांजेक्शन पर अब सभी क्रेडिट कार्ड्स के लिए प्रति माह अधिकतम 2,000 पॉइंट्स ही मिलेंगे।

इसके अलावा, CRED और Cheq जैसे थर्ड-पार्टी ऐप्स के माध्यम से किए गए एजुकेशन पेमेंट पर अब रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे, हालांकि कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से किए गए डायरेक्ट पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते रहेंगे। 1 अक्टूबर 2024 से, Apple प्रोडक्ट और Tanishq वाउचर के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने पर भी सीमाएं लागू की जाएंगी।

IDFC फर्स्ट बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड पेमेंट नियमों में बदलाव किया है। सितंबर 2024 से, न्यूनतम देय राशि (Minimum Amount Due) की गणना 5% से घटाकर 2% कर दी गई है, हालांकि यह बदलाव FIRST SWYP और कमर्शियल सूट क्रेडिट कार्ड्स पर लागू नहीं होगा। पेमेंट की अंतिम तारीख भी 18 दिनों से घटाकर 15 दिन कर दी गई है।

4. आरबीआई का नया नियम

6 सितंबर 2024 से, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कार्ड जारीकर्ताओं को कार्ड नेटवर्क्स के साथ एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट करने से मना करेगा। इसका मतलब है कि अब आप नए कार्ड लेते समय या बाद में भी अपने पसंदीदा नेटवर्क का चयन कर सकेंगे। हालांकि, यह नियम उन जारीकर्ताओं पर लागू नहीं होगा जिनके पास 10 लाख से कम एक्टिव कार्ड हैं या जो अपने स्वयं के स्वीकृत नेटवर्क का उपयोग करते हैं। इस बदलाव का उद्देश्य आपको अधिक फ्लेक्सिबिलिटी और आपके कार्ड चयन पर नियंत्रण देना है।

5. IDBI बैंक का विशेष एफडी डेडलाइन

IDBI बैंक ने अपने ‘उत्सव कॉलएबल एफडी’ की डेडलाइन बढ़ाकर 30 सितंबर 2024 कर दी है। आम नागरिकों को 300 दिनों की अवधि वाले उत्सव एफडी पर 7.05% ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% मिलता है। 375 दिनों की अवधि वाले उत्सव एफडी पर बैंक अब 7.15% (पहले 7.1%) ब्याज दे रहा है, और वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 7.65% (पहले 7.6%) है।

6. इंडियन बैंक का विशेष एफडी ऑफर बढ़ा

इंडियन बैंक ने भी अपने विशेष एफडी ऑफर को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। यदि आप उनके ‘इंड सुपर 300 डेज़’ स्कीम का चयन करते हैं, तो सामान्य नागरिकों को 7.05%, वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.80% ब्याज मिलेगा। 400 दिनों की अवधि पर सुपर वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 8% तक है।

7. पंजाब और सिंध बैंक का विशेष एफडी डेडलाइन

पंजाब और सिंध बैंक की विशेष एफडी योजनाओं की भी डेडलाइन 30 सितंबर 2024 है। 222 दिनों की जमा पर आपको 6.30% और 333 दिनों की जमा पर 7.15% ब्याज मिलेगा।

8. एसबीआई का अमृत कलश योजना

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी ‘अमृत कलश’ योजना को 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया है। यह 400 दिनों की जमा योजना आम जनता के लिए 7.10% ब्याज दर देती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% ब्याज मिलता है। एसबीआई के ग्राहक होने पर यह आपके लिए एक अच्छा शॉर्ट टर्म निवेश विकल्प हो सकता है।

9. एसबीआई वीकेयर योजना का विस्तार

एसबीआई की वीकेयर योजना, जो मानक दरों पर 50 बेसिस पॉइंट्स का अतिरिक्त प्रीमियम प्रदान करती है, को भी 30 सितंबर 2024 तक बढ़ा दिया गया है। यह ऑफर नए जमा और रिन्यूअल दोनों पर उपलब्ध है।

First Published - September 2, 2024 | 3:57 PM IST

संबंधित पोस्ट