facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

विदेश जाने से पहले वहां की स्वास्थ्य देखभाल लागत के अनुरूप बीमा करें

विदेश में रहते हुए यात्री के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो उनकी यह लापरवाही काफी महंगी साबित हो सकती है।

Last Updated- October 15, 2023 | 11:37 PM IST
Get insurance that matches your health care costs before traveling abroad

त्योहारी सीजन नजदीक आते ही कई भारतीय विदेश जाकर छुट्टियां बिताने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में लोग अपने सफर को शानदार बनाने के लिए सही कार्यक्रम तैयार करने पर काफी मथापच्ची करते हैं। इसके अलावा रहने-ठहरने के लिए उपयुक्त जगह की तलाश, हवाई टिकट एवं होटल की बुकिंग आदि पर वे काफी सोच-विचार करते हैं, मगर वे अक्सर भूल जाते हैं कि यात्रा बीमा पॉलिसी को भी गंभीरतापूर्वक चुनना जरूरी है। आम तौर पर वे अपने ट्रैवल एजेंट द्वारा यात्रा पैकेज में शामिल की गई किसी भी पॉलिसी को स्वीकार लेते हैं। मगर विदेश में रहते हुए यात्री के साथ यदि कोई दुर्घटना होती है तो उनकी यह लापरवाही काफी महंगी साबित हो सकती है।

बीमित रकम

बीमित रकम पर्याप्त अवश्य होनी चाहिए। प्रोबस इंश्योरेंस ब्रोकर के निदेशक राकेश गोयल ने कहा, ‘अगर आप विदेश यात्रा कर रहे हैं और खास तौर पर ऐसे देश की यात्रा जहां स्वास्थ्य सेवा महंगी है, तो अधिक बीमित रकम वाली पॉलिसी का चयन करें।’ मगर यह भी ध्यान रखें कि खुद का जरूरत से अधिक बीमा न कराएं।

पॉलिसी एक्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नवल गोयल ने कहा, ‘अगर आप किसी ऐसे देश की यात्रा कर रहे हैं जहां चिकित्सा लागत और विनिमय दर अपेक्षाकृत कम है तो आप अपेक्षाकृत कम बीमित रकम का विकल्प चुन सकते हैं।’

बीमित रकम पर गौर करते समय कुछ अन्य कारकों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इनमें यात्रा की अवधि, आपकी उम्र, आप अकेले यात्रा कर रहे हैं अथवा परिवार के साथ और क्या आपके परिवार के किसी सदस्य को या आपको पहले से कहीं कोई स्वास्थ्य समस्या तो नहीं है। यदि आप लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और आपकी उम्र 45 वर्ष से अधिक है तो अधिक बीमित रकम वाली पॉलिसी चुनें।

बीमा कवरेज

पॉलिसी के तहत सामान की सुरक्षा, उड़ान रद्द होने, महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों के खोने और चिकित्सा लागत (कोविड-19 सहित) आदि कवरेज अवश्य होने चाहिए। गोयल ने कहा, ‘अगर आप आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि महंगे सामान अपने साथ ले जाने की योजना बना रहे हैं तो पॉलिसी के साथ उपलब्ध अतिरिक्त कवरेज के बारे में भी पड़ताल करें।’ सभी यात्रा बीमा पॉलिसी के तहत एडवेंचर स्पोर्ट्स कवर नहीं किए जाते हैं।

गोयल ने सुझाव दिया कि यदि आप इस प्रकार की गतिविधियों में भी शामिल होना चाहते हैं तो आपको ऐसी बीमा पॉलिसी तलाशनी चाहिए जो इन गतिविधियों को कवर करती हो। इसके अलावा घर में चोरी होने अथवा आपात स्थिति में यात्रा की अवधि बढ़ाने आदि के लिए भी बीमा कवरेज खरीदने पर गौर करना चाहिए।

कवरेज का दायरा

कई पॉलिसी पूर्व बीमारियों और उसके कारण पैदा होने वाली जटिलताओं, हाल में हुई सर्जरी के बाद के प्रभावों आदि को कवर नहीं करती हैं। गोयल ने कहा, ‘सुनिश्चित करें कि आपकी पूर्व बीमारियों को भी पॉलिसी में कवर किया जाए, भले ही उसके लिए आपको अधिक प्रीमियम का भुगतान क्यों न करना पड़े। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो विदेश में आपको अपनी जेब से काफी खर्च करना पड़ सकता है।’

कवरेज की सीमा

अधिकतर पॉलिसी खास कवरेज के लिए सीमा या उप-सीमा निर्धारित करती हैं। इससे उसकी प्रभावशीलता काफी कम हो जाती है। गोयल ने कहा, ‘सुनिश्चित करें कि पूरी बीमा रकम उपयोग के लायक हो।’ अगर ऐसा संभव नहीं है तो ऐसी पॉलिसी चुनें जिसमें कवरेज के दायरे को कम से कम सीमित किया गया हो।

कहीं कोई खामी न छोड़ें

कई पर्यटक ऊपर बताई गई बातों की जांच किए बिना अपने ट्रैवल एजेंट द्वारा बनाई गई योजना को आसानी से स्वीकार कर लेते हैं। ट्रैवल एजेंट बीमा विशेषज्ञ नहीं होते है और इसलिए वे आपकी जरूरतों के अनुरूप सही पॉलिसी के लिए आपका मार्गदर्शन नहीं कर सकते हैं।

पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के कारोबार प्रमुख (यात्रा बीमा) मानस कपूर ने कहा, ‘हो सकता है कि ट्रैवल एजेंट का कुछ ही बीमा कंपनियों के साथ करार हो। ऐसे में आपको बाजार में उपलब्ध तमाम पॉलिसियों और उसकी कीमतों की तुलना करने का अवसर नहीं मिलेगा।’

गोयल के अनुसार, ट्रैवल एजेंट द्वारा आम तौर पर बुनियादी पॉलिसी की पेशकश की जाती है जिसमें बीमित रकम सीमित होती है और तमाम चीजों को छोड़ दिया जाता है। मगर आपको व्यापक कवरेज की जरूरत हो सकती है।

ऐसे में ट्रैवल एजेंट से यात्रा बीमा खरीदने के बजाए किसी बीमा एग्रीगेटर के पोर्टल पर जाकर विभिन्न पॉलिसियों की तुलना करें। ऐसे पोर्टल आपकी जरूरतों के अनुरूप सही पॉलिसी चुनने में काफी मददगार हो सकते हैं।

First Published - October 15, 2023 | 11:37 PM IST

संबंधित पोस्ट