बुढ़ापे में किसी पर निर्भर न रहना पड़े, इसके लिए जरूरी है कि पहले से पैसों की सही प्लानिंग की जाए। इसी मकसद से सरकार ने नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) की शुरुआत की है। यह स्कीम आपको रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त रकम के साथ-साथ हर महीने पेंशन देने की सुविधा देती है।
एनपीएस एक लॉन्ग टर्म निवेश स्कीम है, जिसमें आप अपनी नौकरी के दौरान हर महीने कुछ राशि जमा करते हैं। यह स्कीम खासतौर से बुढ़ापे को सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन की गई है।
इस स्कीम में दो तरह के खाते होते हैं:
टियर-1 अकाउंट: यह एक रिटायरमेंट फंड होता है, जिसमें निवेश करना अनिवार्य होता है।
टियर-2 अकाउंट: यह वॉलंटरी खाता होता है, जिसमें आप अपनी मर्जी से पैसा निवेश कर सकते हैं।
NPS में निवेश करने से आपको टैक्स छूट भी मिलती है और रिटायरमेंट के समय एक अच्छी रकम के साथ नियमित मासिक इनकम की सुविधा भी मिलती है।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) एक मार्केट लिंक्ड स्कीम है, यानी इसमें मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार की स्थिति पर निर्भर करता है। इस स्कीम के तहत आप 60 साल की उम्र के बाद जमा रकम का 60% हिस्सा एकमुश्त निकाल सकते हैं, जबकि बाकी 40% से आपको हर महीने पेंशन मिलती है।
अगर आपकी सैलरी से हर महीने NPS में कटौती हो रही है, तो आप आसानी से जान सकते हैं कि अब तक आपके खाते में कितनी रकम जमा हो चुकी है। इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
NPS ऐप से ऐसे देखें अपना अकाउंट बैलेंस, जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
अगर आप हर महीने अपनी सैलरी से NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में पैसा जमा कर रहे हैं और जानना चाहते हैं कि अब तक कितनी रकम जमा हुई है, तो आप इसे मोबाइल ऐप के जरिए आसानी से देख सकते हैं। इसके लिए आपको बस NPS का आधिकारिक ऐप डाउनलोड करना होगा। यहां जानिए इसका आसान तरीका:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Protean NPS ऐप (पुराना नाम NSDL NPS ऐप) डाउनलोड करें।
ऐप ओपन करने के बाद PRAN नंबर और वेलकम किट में मिले PIN की मदद से लॉग-इन करें।
लॉग-इन होने के बाद “NPS होल्डिंग” सेक्शन में जाएं।
यहां आपको आपके टियर-I और टियर-II अकाउंट की वैल्यू दिखाई देगी।
जैसे ही आप किसी टियर अकाउंट को चुनते हैं, आपको पिछले 5 लेनदेन (Transactions) की डिटेल्स भी दिख जाएंगी।
जरूरत होने पर आप ऐप के जरिए अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य प्रोफाइल डिटेल्स भी एडिट या अपडेट कर सकते हैं।
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपके NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) खाते में कितनी राशि जमा हो चुकी है, तो इसके कई आसान तरीके हैं। आप मोबाइल ऐप से लेकर मिस्ड कॉल तक की मदद से यह जानकारी पा सकते हैं। आइए जानते हैं सबसे आसान तरीकों के बारे में:
NPS बैलेंस जानने के ये सभी तरीके तेज, आसान और भरोसेमंद हैं। अगर आपने अब तक अपना PRAN नंबर सुरक्षित नहीं किया है, तो उसे संभाल कर रखें ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत इस्तेमाल कर सकें।