facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹12.75 लाख से ज्यादा सालाना कमाई पर कैसे लगेगा टैक्स? ₹15 लाख पर समझें कैलकुलेशन, ओल्ड vs न्यू टैक्स रिजीम में कहां ज्यादा फायदा

मार्जिनल टैक्स रिलीफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से प्रदान की जाने वाली टैक्स राहत है। यह उन्हें मिलता है जिनकी जिनकी इनकम या कमाई टैक्स फ्री लिमिट से थोड़ी ही अधिक होती है।

Last Updated- February 06, 2025 | 1:26 PM IST
Direct Tax 2025

Income Tax Calculation:  बजट 2025-26 के बाद टैक्सपेयर्स खासकर सैलरीड क्लास में टैक्स देनदारी को लेकर जोरशोर से चर्चा चल रही है। वित्त मंत्री ने बजट में सैलरीड क्लास के लिए 12.75 लाख तक (75,000 स्टैंडर्ड डिडक्शन शामिल) की इनकम को टैक्स देनदारी से मुक्त कर दिया है। अब चर्चा यह है कि अगर किसी की इनकम 12.75 लाख से ज्यादा है, तो उस पर टैक्स की कैलकुलेशन अलग-अलग टैक्स स्लैब्स के मुताबिक कैसे होगी। इसमें एक जरूरी सवाल यह है कि अगर किसी की इनकम इस थ्रेसहोल्ड लिमिट से कुछेक हजार ज्यादा है तो उन पर कैसे टैक्स लगेगा। साथ ही ऐसे टैक्सपेयर्स को कितना मार्जिनल रिलीफ मिल सकता है।

टैक्स एक्सपर्ट और पर्सनलसीएफओ के सीईओ सुशील जैन ने अलग-अलग टैक्स स्लैब के टैक्स रेट के आधार पर 15 लाख रुपये तक सालाना इनकम वाले सैलरीड टैक्सपेयर्स को चार्ट के जरिए टैक्स देनदारी समझाई है। साथ ही उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम में बनने वाली टैक्स देनदारी की तुलना ओल्ड टैक्स रिजीम की टैक्स देनदारी से की है।

Old vs New टैक्स रिजीम में कौन बेहतर, कैलकुलेशन के जरिए समझें

न्यू टैक्स रिजीम कैलकुलेशन
ग्रॉस इनकम ₹15 lakh
स्टैण्डर्ड डिडक्शन ₹75,000
टैक्सेबल इनकम ₹15,00,000 – ₹75,000 = ₹14,25,000
टैक्स केल्कुलेशन
0-4 लाख शून्य
4 लाख- 8 लाख ₹4 लाख का 5% = ₹20,000
8 लाख- 12 लाख ₹4 लाख का 10%= ₹40,000
12 लाख- 14.25 लाख ₹2.25 लाख का 15% = ₹33,750
टोटल टैक्स ₹20,000 + ₹40,000 + ₹33,750 = ₹93,750
सेस (4%) ₹93,750 × 4% = ₹3,750
टोटल टैक्स देनदारी ₹93,750 + ₹3,750 = ₹97,500

ओल्ड टैक्स रिजीम कैलकुलेशन
ग्रॉस इनकम ₹15,00,000
डिडक्शंस
स्टैण्डर्ड डिडक्शंस ₹50,000
सेक्शन 80C (अधिकतम) ₹1,50,000
सेक्शन 80D (अधिकतम) ₹1,00,000
होम लोन की ब्याज (सेक्शन 24B के तहत) ₹2,00,000
टोटल डिडक्शन ₹50,000 + ₹1,50,000 + ₹1,00,000 + ₹2,00,000 = ₹5,00,000
टैक्सेबल इनकम ₹15,00,000 – ₹5,25,000 = ₹10,00,000
ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत कितना बनेगा टैक्स
0-2.5 लाख शून्य
2.5 लाख- 5 लाख ₹2.5 लाख का 5% = ₹12,500
5 लाख- 10 लाख ₹5 लाख का 20% = ₹1,00,000
टोटल टैक्स ₹12,500 + ₹1,00,000 = ₹1,12,500
सेस (4%) ₹1,12,500 × 4% = ₹4,500
ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत टोटल टैक्स देनदारी ₹1,12,500 + ₹4,500 = ₹1,17,000

इस हिसाब से न्यू टैक्स रिजीम के तहत सालाना 15 लाख रुपये कमाने वाले टैक्स पेयर्स को 97,500 रुपये का टैक्स भरना होगा। जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 1,17,000 रुपये का टैक्स बनेगा। इस लिहाज से न्यू टैक्स रिजीम से आपको 19,500 रुपये की बचत होगी।

वहीं, इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स की सालाना कमाई थ्रेसहोल्ड लिमिट से कुछेक हजार ज्यादा है तो उन पर कैसे टैक्स लगेगा। इसे लेकर मार्जिनल रिलीफ का प्रावधान किया गया है। यह लोगों को मिलेगा जिनकी इनकम ₹12 लाख से अधिक है। हालांकि, यह ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये तक ही सकती है।

मार्जिनल टैक्स रिलीफ क्या है? (What is marginal tax relief)

मार्जिनल टैक्स रिलीफ इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से प्रदान की जाने वाली टैक्स राहत है। यह उन्हें मिलता है जिनकी जिनकी इनकम या कमाई टैक्स फ्री लिमिट से थोड़ी ही अधिक होती है। यह सुनिश्चित करता है कि 12 लाख रुपये से थोड़ी अधिक आय वाले टैक्स पेयर्स पर हाई टैक्स रेट न लगे। आसान भाषा में कहे तो टैक्सपेयर को 12 लाख से ज्यादा की इनकम या स्लैब के अनुसार टैक्स देनदारी , या जो भी कम हो, उसका भुगतान करना होगा।

First Published - February 6, 2025 | 12:06 PM IST

संबंधित पोस्ट