facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

कार लोन लें तो मियाद कम रहे और डाउन पेमेंट ज्यादा करें

पुरानी कार को एक्सचेंज ऑफर में देने के बजाय खुद बेचने पर आपको मिल सकती है बेहतर कीमत

Last Updated- November 19, 2023 | 11:13 PM IST
Vehicle Loans: People taking loans in India to buy car-bike increased by 22% in a year

त्योहारों के दौरान देश भर में कार डीलर गाड़ियों पर 25,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की छूट दे रहे थे। छूट के ऑफर अब भी चल रहे हैं और पिछले साल के मुकाबले इस बार छूट कुछ ज्यादा है। अगर आप लोन लेकर कार खरीदना चाहते हैं तो कुछ नुस्खे जान लीजिए, जिनसे सौदा भी अच्छा पट सकता है और कार लोन भी सस्ता पड़ सकता है।

लोन ऑफर की तुलना

सबसे पहले तो जितने भी बैंकों और फाइनैंस कंपनियों के कार लोन ऑफर मिल सकते हैं, सबको साथ लेकर बैठ जाइए और तुलना कीजिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो अच्छा सौदा पाने से चूक सकते हैं।

बैंकबाजार के मुख्य कार्य अधिकारी आदिल शेट्टी कहते हैं, ‘हरेक ऋणदाता की ब्याज दर और कर्ज की मियाद अलग-अलग हो सकती है। कर्ज की कुल लागत पर इन दोनों का बहुत असर पड़ता है।’

उदाहरण के लिए कोई ऋणदाता आपको कम ब्याज दर पर कर्ज दे सकता है मगर हो सकता है कि कर्ज चुकाने में उसकी शर्तें बहुत सख्त हों। दूसरे बैंक या कंपनी की कर्ज लौटाने की शर्तें नरम हो सकती हैं मगर उसकी ब्याज दर ज्यादा हो सकती है। सब पर नजर फिराने से आपको पता चल सकता है कि आपको कितना कर्ज मिल सकता है और कहां से कर्ज लेना आपके लिए सही होगा।

शेट्टी समझाते हैं, ‘अलग-अलग कंपनियों और बैंकों से मिलने वाले कर्ज की तुलना करें तो कमम ब्याज पर कर्ज पाने के साथ ही आप कंपनी से आसान शर्तों के लिए मोलभाव भी कर सकते हैं। कुल मिलाकर कर्ज पूरा होने तक आपकी अच्छी खासी बचत हो जाएगी।’

डीलर के यहां मिल रहा कार लोन आपके लिए सहूलियत भरा हो सकता है क्योंकि आपको इसके लिए भाग-दौड़ नहीं करनी पड़ती। मगर ऐंड्रोमेडा सेल्स ऐंड डिस्ट्रीब्यूशन में को-सीईओ राउल कपूर कहते हैं, ‘हो सकता है कि आपको उनके पास से सबसे अच्छी शर्तों पर कर्ज न मिल पाए।’ हो सकता है कि आपको ज्यादा ब्याज पर कर्ज मिले क्योंकि बैंक डीलर को कमीशन भी देता है।

कितना डाउन पेमेंट सही?

डाउन पेमेंट काफी कम हो सकता है और कई बार तो कार की ऑन-रोड कीमत का केवल 10 फीसदी हो सकता है। लेकिन जितना ज्यादा डाउन पेमेंट कर पाएं उतना अच्छा है। कपूर समझाते हैं, ‘कम डाउन पेमेंट वाले ऑफर आपको अच्छे लग सकते हैं मगर इसमें आपको ईएमआई ज्यादा चुकानी पड़ सकती है और कुल मिलाकर ब्याज ज्यादा हो सकता है।’

मान लीजिए कि कार 10 लाख रुपये की है और आपको 10 फीसदी डाउन पेमेंट चुकाना पड़ता है यानी आप 1 लाख रुपये देते हैं। उस सूरत में पांच साल के लिए आपकी ईएमआई 18,249 रुपये बनेगी और बतौर ब्याज आप 1,94,925 रुपये चुका डालेंगे। अगर आप डाउन पेमेंट बढ़ाकर 20 फीसदी यानी 2 लाख रुपये कर देते हैं तो ईएमआई घटकर 16,221 रुपये रह जाएगी और कुल 1,73,267 रुपये ब्याज जाएगा।

कम रखें मियाद

कार खरीदने वाले अक्सर छह या सात साल जैसी लंबी अवधि के लिए कर्ज लेते हैं, जिससे उनकी ईएमआई कम रकम की बनती है और उसे चुकाना उनके लिए आसान होता है। हालांकि इस तरह से आपको कार खरीदना आसान लग सकता है मगर आप ज्यादा ब्याज चुकाते हैं। शेट्टी कहते हैं, ‘कर्ज 36 या 48 महीने जैसी कम मियाद का हो तो आपकी ईएमआई बड़ी हो सकती है मगर आपकी जेब से ब्याज काफी कम जाएगा।’

वह कर्ज की मियाद ऐसी रखने की सलाह देते हैं, जिसमें ईएमआई जेब पर भारी न पड़े और ब्याज भी ज्यादा न लगे। ध्यान रहे कि कार आपके मकान की तरह नहीं है और इसकी कीमत लगातार घटती रहती है, इसलिए खरीदते समय भी इस पर बहुत ज्यादा खर्च करना समझदारी नहीं।

एक बड़ा सवाल यह भी रहता है कि पुरानी कार बेच दी जाए या एक्सचेंज ऑफर में देकर नई कार ले ली जाए। हालांकि इसमें सहूलियत तो रहती है मगर अक्सर पुरानी कार की सही कीमत नहीं मिल पाती। इसलिए पुरानी कार खुद ही बेचना बेहतर रहता है।

ऑटोमोटिव रिसर्च फर्म जैटो डायनमिक्स के अध्यक्ष और निदेशक रवि भाटिया की सलाह है, ‘कार्स24, कारवाले, स्पिनी और यूज्ड कार की दूसरी ऐप से अपनी गाड़ी की सही कीमत का अंदाजा ले लीजिए। इसके बाद डीलर से एक्सचेंज ऑफर में अपनी गाड़ी की वही कीमत मांगिए। डीलर भी आपको ऑफर देगा। दोनों में से जिसमें ज्यादा फायदा हो वही चुन लीजिए।’

इस समय ऑफर तो अच्छे आ रहे हैं मगर आप डेढ़ महीने रुक गए तो आपकी कार जनवरी में रजिस्टर होगी, जिससे उसकी उम्र भी 1 साल कम रहेगी और रीसेल वैल्यू अच्छी मिलेगी। भाटिया कंपनियों के हवाले से कहते हैं कि इस बार मांग उम्मीद से कुछ कम है। इसलिए निकट भविष्य में स्टॉक खपाने के लिए और भी अच्छे ऑफर आ सकते हैं। अगर अभी हाथ तंग है तो थोड़ा रुककर गाड़ी खरीदी जा सकती है।

अंत में यह जरूर देख लें कि जो मॉडल आप ले रहे हैं, उसकी रीसेल वैल्यू कितनी है। यदि रीसेल वैल्यू अच्छी होगी तो उसे बेचकर अगली गाड़ी लेते समय आपको कर्ज कम लेना पड़ेगा।

First Published - November 19, 2023 | 5:28 PM IST

संबंधित पोस्ट