facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

ITR-B में कैसे दिखाएं अघोषित कमाई? जानिए नियम, डेडलाइन और प्रक्रिया

ITR Filing: टैक्सपेयर्स को अगले 60 दिनों के भीतर ITR-B फॉर्म विभाग द्वारा तय किए गए फॉर्मेट और प्रक्रिया के अनुसार भरकर जमा करना होगा।

Last Updated- April 11, 2025 | 9:19 AM IST
ITR Filing
Representative Image

ITR Filing: वित्त मंत्रालय ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (FY 2026-27) के लिए नया ITR-B फॉर्म जारी किया है। यह फॉर्म उन टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी होगा जिनकी अघोषित आय का पता इनकम टैक्स विभाग की तलाशी (search) या जब्ती (requisition) की कार्रवाई में चला है। यह नियम उन मामलों पर लागू होगा, जहां कार्रवाई 1 सितंबर 2024 या उसके बाद की गई है।

ITR-1, ITR-2 या ITR-3 जैसे अन्य रिटर्न फॉर्म्स के विपरीत, ITR-B एक विशेष स्थिति के लिए है और इसे ब्लॉक असेसमेंट ईयर के आधार पर फाइल किया जाता है। यानी जब किसी व्यक्ति के यहां सर्च या जब्ती की कार्रवाई होती है, तो उसे सिर्फ उस साल का नहीं बल्कि उससे पहले के कई सालों की अघोषित आय का हिसाब देना होता है।

उदाहरण के तौर पर, सामान्य तौर पर ITR-1 एक फाइनेंशियल ईयर के लिए फाइल किया जाता है, लेकिन ITR-B के माध्यम से एक साथ 6 साल तक की अघोषित आय को शामिल करते हुए रिटर्न फाइल किया जा सकता है।

इस नए फॉर्म के साथ वित्त मंत्रालय ने चार महत्वपूर्ण बिंदु भी जारी किए हैं, जो ITR-B भरते समय टैक्सपेयर्स के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे।

ITR-B भरने की डेडलाइन और नियम: नोटिस मिलने के 60 दिनों के अंदर देना होगा रिटर्न

अगर इनकम टैक्स विभाग ने किसी के यहां तलाशी (Search) या दस्तावेजों की जब्ती (Requisition) की कार्रवाई की है, तो उसे ITR-B फॉर्म भरना जरूरी होगा। यह नियम आयकर अधिनियम की धारा 158BC के तहत लागू होता है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह फॉर्म सिर्फ उन्हीं मामलों में भरना होगा जहां तलाशी या जब्ती की कार्रवाई 1 सितंबर 2024 या उसके बाद शुरू हुई हो।

60 दिनों के अंदर भरना होगा ITR-B फॉर्म

ITR-B फॉर्म भरने की समय-सीमा नोटिस मिलने की तारीख से 60 दिन होती है। यानी जैसे ही इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस जारी होता है, टैक्सपेयर्स को अगले 60 दिनों के भीतर यह फॉर्म विभाग द्वारा तय किए गए फॉर्मेट और प्रक्रिया के अनुसार भरकर जमा करना होगा।

क्या जानकारी देनी होगी ITR-B में?

इस फॉर्म में टैक्सपेयर्स को अपनी अघोषित आमदनी की जानकारी देनी होती है। उन्हें अपनी आय को अलग-अलग वर्गों (categories) में रिपोर्ट करना होता है, और वह भी हर असेसमेंट ईयर के हिसाब से। इसमें नगद राशि (cash), सोना, गहने, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स जैसी संपत्तियों की जानकारी देना जरूरी है।

इस फॉर्म का मकसद टैक्स डिक्लेरेशन को ज्यादा पारदर्शी बनाना है, ताकि कर योग्य आय का सटीक आकलन हो सके।

TDS और TCS का क्लेम भी किया जा सकता है

टैक्सपेयर्स इस फॉर्म के जरिए TDS (Tax Deducted at Source) और TCS (Tax Collected at Source) का क्रेडिट भी क्लेम कर सकते हैं। लेकिन इसका क्लेम तभी स्वीकार होगा, जब टैक्स अधिकारी फॉर्म में दी गई जानकारी से संतुष्ट हों। यानी फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को चेक और वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद ही क्लेम को वैलिड माना जाएगा।

ITR-B फाइल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

अगर आपके यहां टैक्स विभाग की ओर से छापा (search) या जब्ती (requisition) की कार्रवाई हुई है, तो आपको ब्लॉक असेसमेंट पीरियड के लिए ITR-B फाइल करनी होती है। इस प्रक्रिया में कई अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

  1. सही फॉर्म का चयन करें: ITR-B सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों के लिए होती है जिनके खिलाफ सर्च या जब्ती की कार्रवाई हुई हो। इसलिए यह समझना जरूरी है कि यह सामान्य ITR नहीं है।
  2. पहले न बताया गया आय का खुलासा जरूरी: सर्च या जब्ती के दौरान जो आय उजागर हुई है, उसे सही-सही इस रिटर्न में दिखाना जरूरी है। अगर कोई जानकारी छूटती है या गलत दी जाती है, तो भारी पेनल्टी लग सकती है।
  3. समय सीमा का पालन करें: ITR-B फाइल करने की डेडलाइन टैक्स नोटिस मिलने के 60 दिन के भीतर होती है। इस सीमा का पालन करना बेहद जरूरी है।
  4. प्रोविजनल आंकड़ों का खुलासा: अगर ITR-B फाइल करते समय रेगुलर ITR की समयसीमा अभी बाकी है और आपका ऑडिट पूरा नहीं हुआ है, तो आप प्रोविजनल आंकड़े दर्ज कर सकते हैं। लेकिन बाद में रेगुलर ITR में इन्हें सही-सही दर्शाना जरूरी होगा।
  5. कुछ आय को ITR-B से बाहर रखें: अंतरराष्ट्रीय लेनदेन या कुछ विशेष घरेलू लेनदेन से जुड़ी आय (सेक्शन 158BB(3)) को इस रिटर्न में शामिल नहीं करना चाहिए। इनकी असेसमेंट अलग से की जाती है।

इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप ITR-B को सही तरीके से और कानूनी रूप से सुरक्षित तरीके से फाइल कर सकते हैं।

First Published - April 11, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट