facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

FD में इन्वेस्ट करने का मौका! इन 10 बैंकों में मिल रहा है 8% या उससे ज्यादा ब्याज

7 स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं जो 8% या उससे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

Last Updated- April 06, 2025 | 2:38 PM IST
Bank FD
Representative Image

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश कर बेहतर ब्याज दर की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है। Paisabazaar की रिपोर्ट के मुताबिक, इस समय भारत में कुल 10 बैंक ऐसे हैं जो 8% या उससे ज्यादा ब्याज दर पर एफडी की सुविधा दे रहे हैं। इनमें से 7 बैंक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) हैं, जो सबसे आकर्षक रिटर्न दे रहे हैं। नॉर्थईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर सबसे ज्यादा 9% तक का ब्याज दे रहा है। वहीं सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक 8.60% ब्याज दे रहा है।

इसके अलावा, दो प्राइवेट बैंक—बंधन बैंक (8.05%) और आरबीएल बैंक (8.00%) भी इस सूची में शामिल हैं, जो 8% से ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। एक विदेशी बैंक—डॉयचे बैंक—भी 8% की एफडी दर दे रहा है।

वहीं अगर बात सरकारी बैंकों की करें, तो वे अब भी इस स्तर की ब्याज दर नहीं दे रहे हैं। इससे यह साफ है कि हाई रिटर्न वाली एफडी के मामले में स्मॉल फाइनेंस बैंक और कुछ प्राइवेट व विदेशी बैंक आगे निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें: Post Office vs Bank: सेविंग्स अकाउंट खुलवाना कहां फायदेमंद, चेक करें कौन दे रहा ज्यादा ब्‍याज

स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज

अगर आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में बेहतर ब्याज दर की तलाश में हैं, तो स्मॉल फाइनेंस बैंक आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। ये बैंक लगातार बड़ी बैंकों से ज्यादा ब्याज दर दे रहे हैं। फिलहाल 7 स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसे हैं जो 8% या उससे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

इनमें सबसे ज्यादा ब्याज NorthEast Small Finance Bank दे रहा है, जो 18 महीने से 36 महीने की अवधि पर 9% सालाना ब्याज दे रहा है। इसके बाद Suryoday Small Finance Bank का नाम आता है, जो 5 साल की FD पर 8.60% की दर से ब्याज दे रहा है।

इन बैंकों पर मिल रहा है 8% या उससे ज्यादा ब्याज:

  • NorthEast Small Finance Bank – 9.00% (18 से 36 महीने की अवधि पर)
  • Suryoday Small Finance Bank – 8.60% (5 साल की FD पर)
  • Unity Small Finance Bank – 8.60%
  • Utkarsh Small Finance Bank – 8.50% (2 से 3 साल की अवधि पर)
  • Equitas Small Finance Bank – 8.25% (888 दिन की FD पर)
  • Jana Small Finance Bank – 8.25%
  • Ujjivan Small Finance Bank – 8.25%

प्राइवेट बैंक: एफडी पर मुकाबला तेज, लेकिन ब्याज दरें थोड़ी कम

ज्यादातर प्राइवेट सेक्टर के बैंक फिलहाल अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाओं पर 8% से कम ब्याज दर दे रहे हैं। हालांकि, कुछ बैंकों ने इसमें थोड़ी बढ़त बनाई है।

यह भी पढ़ें: Personal Loan Tips: पर्सनल लोन की EMI मैनेजमेंट के लिए अपनाएं ये 5 डिजिटल तरीके, बचें लेट फीस से

बंधन बैंक 1 साल की एफडी पर सबसे ज्यादा 8.05% ब्याज दे रहा है। वहीं, आरबीएल बैंक 500 दिन की एफडी पर और डीबीएस बैंक 376 से 540 दिन की एफडी पर 8.00% ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

अन्य निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक की ब्याज दरें थोड़ा कम हैं। ये बैंक एफडी की अवधि के हिसाब से 7.25% से लेकर 7.90% तक ब्याज दे रहे हैं।

पब्लिक सेक्टर बैंक: सुरक्षित लेकिन कम रिटर्न वाले निवेश का विकल्प

सरकारी बैंकों की एफडी में निवेश को आमतौर पर सुरक्षित और स्थिर माना जाता है, लेकिन यहां मिलने वाला ब्याज प्राइवेट और स्मॉल फाइनेंस बैंकों की तुलना में थोड़ा कम होता है।

अगर ब्याज दरों की बात करें तो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा कुछ खास अवधि की एफडी पर सबसे ज्यादा 7.50% का रिटर्न दे रहे हैं। वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसे अन्य सरकारी बैंक करीब 7.00% से 7.30% तक की ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। ब्याज दरें एफडी की अवधि पर निर्भर करती हैं।

सरकारी बैंकों की एफडी उनके भरोसेमंद ट्रैक रिकॉर्ड और सरकार की गारंटी की वजह से सुरक्षित मानी जाती हैं, लेकिन ज्यादा मुनाफा चाहने वालों के लिए ये सबसे बेहतर विकल्प नहीं माने जाते।

विदेशी बैंक: कुछ एफडी स्कीमों पर 8% से ज्यादा का ऑफर, लेकिन सीमित विकल्प

भारत में मौजूद विदेशी बैंक जैसे डॉयचे बैंक, एचएसबीसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक एफडी पर आकर्षक ब्याज दरें जरूर दे रहे हैं, लेकिन छोटे फाइनेंस बैंकों और निजी बैंकों की तुलना में इनके ऑफर थोड़े सीमित और सतर्क रहते हैं।

Deutsche Bank फिलहाल 1 साल से 3 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अधिकतम 8.00% तक की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, एचएसबीसी और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की एफडी स्कीमों पर ब्याज दरें 4.00% से लेकर 7.50% तक हैं, जो निवेश की अवधि पर निर्भर करती हैं।

First Published - April 6, 2025 | 2:38 PM IST

संबंधित पोस्ट