facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

NPS Vatsalya: हर महीने ₹1,000 के निवेश से बन जाएगा ₹4 करोड़ का फंड, बच्चे के जन्म से ही शुरू करें रिटायरमेंट प्लानिंग

NPS Vatsalya योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए बचत शिशु अवस्था से ही शुरू कर सकते हैं।

Last Updated- March 04, 2025 | 2:21 PM IST
NPS Vatsalya

NPS Vatsalya Scheme: अगर आप अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए जल्दी निवेश शुरू करना चाहते हैं तो एनपीएस वात्सल्य योजना (NPS Vatsalya) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हर महीने सिर्फ ₹1,000 निवेश करके आप अपने बच्चे के लिए ₹4 करोड़ से ज्यादा का फंड बना सकते हैं। NPS वात्सल्य योजना माता-पिता को शिशु अवस्था से ही बच्चों के नाम पर निवेश करने का मौका देती है, जिससे लॉन्ग टर्म में चक्रवृद्धि ब्याज (compounding) का लाभ मिलता है। यह योजना फ्लेक्सिबल निवेश विकल्पों और सुरक्षित रिटर्न के साथ बच्चों के भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद कर सकती है। माता-पिता सिर्फ ₹1,000 सालाना जमा करके बच्चे के नाम पर NPS अकाउंट खोल सकते हैं। इस कारण यह योजना हर आर्थिक वर्ग के परिवारों के लिए किफायती और सुलभ है। आइए जानते हैं इसमें निवेश कैसे करें और क्या हैं इसके फायदे…

NPS Vatsalya: मंथली ₹1,000 के निवेश से बनेगा ₹4 करोड़ से ज्यादा का फंड

मान लीजिए रमेश (एक काल्पनिक नाम) ने अपने बच्चे के जन्म के साथ ही उसके नाम पर एक एनपीएस अकाउंट खोला। रमेश ने अपने बच्चे के व्यस्क होने (18 साल की उम्र) तक हर महीने सिर्फ ₹1000 का निवेश किया। वयस्क होने के बाद रमेश के बेटे ने अपने NPS अकाउंट को कंटिन्यू रखा और 60 वर्ष की उम्र तक उसने भी लगातार ₹1000 का निवेश जारी रखा। इस स्थित में जब रमेश का बेचा रिटायर होगा तब उसके पास ₹4 करोड़ से ज्यादा का फंड होगा। इसका कैलकुलेशन आप यहां देख सकते हैं…

NPS अकाउंट में हर महीने निवेश: ₹1000
निवेश की कुल अवधि: 18 वर्ष
ब्याज दर: 10%
18 साल में कुल निवेश: ₹2,28,000 (2.28 लाख रुपये)
18 साल की उम्र में संभावित कॉर्पस: ₹6,75,300 (6.75 लाख रुपये)

वयस्क होने के बाद, अगर रमेश के बेटे ने 60 साल की उम्र तक ₹1000 का निवेश जारी रखा तो

60 साल की उम्र में संभावित कॉर्पस: ₹4,40,78,734 (4.40 करोड़ रुपये)

Also read: HDFC MF के टॉप 5 फंड्स, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹3 लाख; सालाना 24-26% मिला रिटर्न; चेक करें अपना पोर्टफोलियो

NPS Vatsalya योजना क्या है?

एनपीएस वात्सल्य योजना मौजूदा नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) का ही एक विस्तार है, जो विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है। इस योजना का लक्ष्य माता-पिता को अपने बच्चे के रिटायरमेंट फंड के लिए बचत करने में मदद करना है। NPS की ही तरह, इसमें किए गए योगदान को शेयर बाजार से जुड़े निवेश विकल्पों जैसे इक्विटी और बॉन्ड में लगाया जाता है, जिससे पारंपरिक फिक्स्ड-इनकम योजनाओं की तुलना में बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना होती है।

इस योजना के तहत, माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए जल्दी से बचत शुरू कर सकते हैं, जिससे नियमित निवेश के जरिए लंबी अवधि में वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

NPS Vatsalya योजना के मुख्य लाभ?

एनपीएस वात्सल्य योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि माता-पिता अपने बच्चे के रिटायरमेंट के लिए बचत शिशु अवस्था से ही शुरू कर सकते हैं। कंपाउंडिंग के जरिए, यह योजना समय के साथ बेहतर रिटर्न देने में सक्षम है।

  • मात्र ₹1,000 सालाना से निवेश शुरू किया जा सकता है।
  • योगदान और निवेश के लिए विभिन्न विकल्प उपलब्ध हैं, जिससे हर आर्थिक वर्ग के परिवार इसका लाभ ले सकते हैं।
  • माता-पिता बचपन से ही बच्चे के रिटायरमेंट के लिए बचत शुरू कर सकते हैं।
  • कंपाउंडिंग के कारण लंबी अवधि में हाई कॉर्पस बनने की संभावना है।

Also read: Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा बरकरार, बाजार में गिरावट के बीच हर महीने जोड़े 8 लाख नए इन्वेस्टर्स 

NPS Vatsalya योजना के लिए कौन पात्र है?

एनपीएस वात्सल्य में नामांकन के लिए निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • बच्चे की उम्र 18 साल से कम होनी चाहिए।
  • बच्चा और माता-पिता दोनों भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • सभी को Know Your Customer (KYC) नियमों का पालन करना जरूरी होगा।

NPS Vatsalya अकाउंट कहां से खोल सकते हैं?

यह खाता Points of Presence (POPs) के माध्यम से खोला जा सकता है, जिसमें मुख्य बैंक, इंडिया पोस्ट, पेंशन फंड आदि शामिल हैं। इसके अलावा, e-NPS ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी खाता खोला जा सकता है।

NPS Vatsalya योजना में निवेश के विकल्प?

NPS वात्सल्य योजना में माता-पिता को तीन तरह के निवेश विकल्प मिलते हैं:

डिफॉल्ट चॉइस:

मॉडरेट लाइफसाइकिल फंड – LC-50 (50% इक्विटी निवेश)

ऑटो चॉइस:

एग्रेसिव लाइफसाइकिल फंड – LC-75 (75% इक्विटी)
मॉडरेट लाइफसाइकिल फंड – LC-50 (50% इक्विटी)
कंजर्वेटिव लाइफसाइकिल फंड – LC-25 (25% इक्विटी)

एक्टिव चॉइस:

एक्टिव चॉइस के तहत, माता-पिता अपने निवेश का आवंटन स्वयं तय कर सकते हैं। इसमें वे अधिकतम 75% इक्विटी (Equity), 100% सरकारी प्रतिभूतियां (Government Securities), 100% कॉरपोरेट डेट (Corporate Debt) और 5% तक वैकल्पिक संपत्तियों (Alternate Asset) में निवेश कर सकते हैं।

Also read: NFO: Unifi का नया फंड लॉन्च, डायनेमिक एसेट एलोकेशन फंड में निवेश का मौका; पैसा लगाने से पहले चेक करें जरूरी डिटेल

NPS Vatsalya योजना से पैसे निकालने के क्या है नियम?

NPS वात्सल्य अकाउंट से निकासी के नियमों के तहत, तीन साल पूरे होने के बाद आंशिक निकासी की अनुमति मिलती है। SBI पेंशन फंड की वेबसाइट के अनुसार, कुछ विशेष परिस्थितियों में कुल जमा राशि (कॉर्पस) का 25% तक निकाला जा सकता है। इसमें शिक्षा से जुड़े खर्चे, कुछ गंभीर बीमारियों का इलाज, और 75% या उससे अधिक की विकलांगता की स्थिति में चिकित्सा सहायता शामिल है। इसके अलावा, 18 साल की उम्र से पहले, अकाउंट होल्डर को अधिकतम तीन बार आंशिक निकासी की अनुमति दी जाती है।

जब अकाउंट होल्डर 18 साल का हो जाता है तो क्या होगा?

जब NPS वात्सल्य अकाउंट होल्डर 18 साल का हो जाता है, तो उसे दो विकल्प मिलते हैं:

फंड निकालना:

  • अगर कुल जमा राशि ₹2.5 लाख या उससे कम है, तो पूरी राशि निकाली जा सकती है।
  • अगर कुल राशि ₹2.5 लाख से अधिक है, तो 20% राशि एकमुश्त निकाली जा सकती है, और बाकी 80% का उपयोग पेंशन योजना (annuity) खरीदने के लिए किया जाएगा।

अकाउंट कंटिन्यू रखना:

अकाउंट होल्डर अपने NPS वात्सल्य अकाउंट को NPS टियर I रेगुलर अकाउंट में बदल सकते हैं। इसके लिए 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद तीन महीने के भीतर नया KYC पूरा करना अनिवार्य है।

First Published - March 4, 2025 | 2:18 PM IST

संबंधित पोस्ट