facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

Old vs New Tax Regime: टैक्स बचाने के लिए कौन सा रिजीम है सही: पुराना या नया?

भारत में दो टैक्स रिजीम हैं – पुराना और नया। पुराने रिजीम में कटौतियों और छूट के जरिए टैक्स बचाया जा सकता है, जैसे कि PPF, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, HRA, और शिक्षा लोन।

Last Updated- May 02, 2025 | 7:29 PM IST
Income Tax
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत में लोगों को दो इनकम टैक्स रिजीम चुनने का विकल्प मिलता है। पुराना नियम आपको विभिन्न कटौतियों और छूट के जरिए कर योग्य आय को कम करने की इजाजत देता है, जिसमें कि बीमा प्रीमियम, होम लोन का ब्याज, मकान का किराया या यात्रा भत्ता आदि शामिल हैं। वहीं, नया नियम, जो सेक्शन 115BAC के तहत शुरू हुआ, कम कर दरें देता है, लेकिन इसमें कुछ कटौतियों को छोड़कर कोई अन्य लाभ नहीं मिलता। हम आपको दोनों व्यवस्थाओं के बीच मुख्य अंतर और कटौतियों के बारे में बताते हैं।

पुराने नियम में कटौतियां

ये कटौतियां और छूट केवल पुराने नियम में उपलब्ध हैं:

  • सेक्शन 80C (पीपीएफ, ईपीएफ, ईएलएसएस, जीवन बीमा प्रीमियम) – प्रति वर्ष अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक
  • सेक्शन 80D (स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम) – 25,000 रुपये तक (वरिष्ठ नागरिक माता-पिता के लिए 50,000 रुपये तक)
  • सेक्शन 80E (शिक्षा लोन का ब्याज) – ब्याज की पूरी राशि, कोई ऊपरी सीमा नहीं, अधिकतम आठ वर्षों तक
  • सेक्शन 80DDB (निर्दिष्ट बीमारियों के लिए चिकित्सा खर्च) – निर्धारित सीमा के अनुसार
  • सेक्शन 80GG (यदि आपको HRA नहीं मिलता तो किराए का खर्च) – कुल आय का 10% से अधिक, अधिकतम 5,000 रुपये प्रति माह या आय का 25%
  • सेक्शन 80TTA और 80TTB (बचत खाते के ब्याज पर) – 10,000 रुपये तक (वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50,000 रुपये तक)
  • सेक्शन 80U (विकलांगता के लिए कटौती) – 75,000 रुपये (गंभीर विकलांगता के लिए 1,25,000 रुपये)
  • मकान किराया भत्ता (HRA) (सेक्शन 10(13A)) – वास्तविक किराए और वेतन संरचना के अनुसार
  • यात्रा भत्ता (LTA) – स्वयं और परिवार के लिए भारत में यात्रा का खर्च, चार साल की अवधि में दो बार

नए नियम में मिलती हैं ये कटौतियां

नए नियम में आप केवल निम्नलिखित कटौतियाँ और छूट ले सकते हैं:

  • मानक कटौती (सेक्शन 16(ia)) – वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 75,000 रुपये
  • नियोक्ता का NPS में योगदान (सेक्शन 80CCD(2)) – वेतन का 14% तक
  • अतिरिक्त कर्मचारी लागत कटौती (सेक्शन 80JJAA) – नए रोजगार के लिए, तीन मूल्यांकन वर्षों तक उपलब्ध
  • अग्निवीर कॉर्पस फंड (सेक्शन 80CCH) – फंड में जमा की गई राशि
  • स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (सेक्शन 10(10C)), ग्रेच्युटी (सेक्शन 10(10)) और अवकाश नकदीकरण (सेक्शन 10(10AA)) – वैधानिक सीमा के अनुसार
  • परिवहन भत्ता (विकलांग व्यक्तियों के लिए), यात्रा और दैनिक भत्ते, आधिकारिक सुविधाएँ (सेक्शन 10(14)) – कर्तव्य के लिए वास्तविक खर्च
  • 50,000 रुपये तक के उपहार (सेक्शन 56(2)(x)) – प्राप्त उपहारों का कुल मूल्य
  • किराए की संपत्ति पर ब्याज (सेक्शन 24(b)) – किराए की आय पर लागू

आपको कौन सा नियम चुनना चाहिए?

अगर आपके पास कर बचत के लिए बड़े निवेश हैं, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम देते हैं, शिक्षा या होम लोन है, या HRA/LTA का दावा करते हैं, तो पुराना नियम आमतौर पर अधिक बचत देता है। अगर आप आसान गणना और कम स्लैब दरें पसंद करते हैं और ज्यादातर कटौतियों को छोड़ सकते हैं, तो नया नियम आपके लिए बेहतर हो सकता है। अधिकतम कर बचत के लिए किसी कर सलाहकार से सलाह लें।

First Published - May 2, 2025 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट