facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

PF Balance Check: क्या आपकी सैलरी से कट रहा PF जमा हो रहा है? इस तरह से कर सकते हैं चेक

वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर 8.25% ब्याज दर बरकरार रखी गई है। EPFO की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक शुक्रवार, 28 फरवरी को हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया।

Last Updated- March 01, 2025 | 1:53 PM IST
Representative Image

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वित्त वर्ष 2024-25 के लिए EPF पर 8.25% ब्याज दर बरकरार रखी गई है। इस संबंध में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक शुक्रवार, 28 फरवरी को हुई, जिसमें यह फैसला लिया गया। बोर्ड ने मौजूदा दर को बनाए रखने का निर्णय लिया, जिससे करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिली है।

घर बैठे ऐसे चेक करें अपना EPF बैलेंस, ये रहे आसान तरीके

अगर आप सैलरीड कर्मचारी हैं और अपने EPFO अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो अब यह काम घर बैठे ही किया जा सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) अपने सदस्यों को कई तरीकों से बैलेंस चेक करने की सुविधा देता है। आइए जानते हैं कैसे-

EPFO पोर्टल के जरिए ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Our Services’ सेक्शन में ‘For Employees’ ऑप्शन चुनें।
  • इसके बाद ‘Member Passbook’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद पासबुक में PF बैलेंस और जमा राशि की पूरी जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: EPFO ने बढ़ाई डेडलाइन, प्राइवेट कर्मचारियों ने ली राहत की सांस; Aadhaar के जरिए ऐस करें EPF UAN एक्टिवेट

SMS के जरिए भी मिल सकती है जानकारी

एसएमएस से ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

अगर आप अपने पीएफ (Provident Fund) खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं, तो इसे एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस भेजना होगा।

एसएमएस से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजें।
  • एसएमएस का फॉर्मेट इस प्रकार होना चाहिए:
    EPFOHO UAN [भाषा कोड]

उदाहरण के लिए, अगर आपको जानकारी अंग्रेजी में चाहिए, तो “EPFOHO UAN ENG” टाइप कर भेजें।

अगर आप मराठी में जानकारी चाहते हैं, तो “EPFOHO UAN MAR” भेजें।

यह भी पढ़ें: EPF Calculator: ₹15,000 बेसिक सैलरी, 25 साल उम्र; रिटायरमेंट पर कितना मिलेगा फंड, समझें कैलकुलेशन

आप निम्नलिखित भाषाओं में अपडेट प्राप्त कर सकते हैं:

भाषा कोड
अंग्रेजी ENG
हिंदी HIN
पंजाबी PUN
गुजराती GUJ
मराठी MAR
कन्नड़ KAN
तेलुगु TEL
तमिल TAM
मलयालम MAL
बंगाली BEN

ध्यान दें: यह सुविधा तभी उपलब्ध होगी जब आपका यूएएन (UAN) नंबर एक्टिव हो और आपके बैंक खाते, आधार और पैन कार्ड से लिंक हो। अगर यूएएन लिंक नहीं है, तो पहले ई-केवाईसी (eKYC) प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

मिस्ड कॉल से ऐसे जानें अपना पीएफ बैलेंस

अगर आप एसएमएस नहीं भेजना चाहते, तो सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर भी अपने पीएफ अकाउंट की डिटेल्स हासिल कर सकते हैं।

मिस्ड कॉल से पीएफ बैलेंस चेक करने का तरीका:

  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल दें।

कॉल अपने आप डिस्कनेक्ट हो जाएगी और कुछ ही देर में आपके मोबाइल पर एक एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस की जानकारी भेज दी जाएगी।

First Published - March 1, 2025 | 1:53 PM IST

संबंधित पोस्ट