पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज अपनी राजस्थान यात्रा के दौरान 8.5 करोड़ से अधिक किसानों को 17,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की 14वीं किस्त जारी कर दी। इस योजना के तहत योग्य किसानों को 14वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये की किस्त मिलेगी।
1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र का भी शुभारम्भ
पीएम मोदी ने 1.25 लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र (PMKSKs) का भी शुभारम्भ किया। यह किसानों के लिए एक बड़ा कदम माना है। बता दें कि किसानों की सभी जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप की पेशकश करने के लिए पीएमकेएसके बनाए जा रहे हैं।
पीएम किसान 14वीं किस्त
पीएम-किसान वेबसाइट के अनुसार, “पीएम-किसान पंजीकृत किसानों के लिए eKYC अनिवार्य है। OTP आधारित ईकेवाईसी पीएमकिसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से संपर्क किया जा सकता है।”
कैसे चेक करें कि पीएम किसान की किस्त खाते में जमा हुई है या नहीं ?
पहला कदम: आधिकारिक पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
दूसरा कदम: इसके बाद Farmers corner के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें।
तीसरा कदम: अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक खाता या मोबाईल नंबर और कैप्चा का कोड डालें।
चौथा कदम: अंत में Get Status पर क्लिक करें और आपका स्टेटस स्क्रीन पर जाएगा।
कैसे चेक करें कि पीएम किसान में लाभार्थी सूची में आपका नाम है या नहीं ?
पहला कदम: पीएम किसान ऑफिशियल (PM Kisan official website) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाए।
दूसरा कदम: Beneficiary list नाम से आ रही टैब पर क्लिक करें। यह टैब आपको पेज के सीधे हाथ पर कौन में दिखेगा।
तीसरा कदम: वेबसाइट के पेज पर नीचे जाए और विवरण चुनें जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का सेलेक्शन करें।
चौथा कदम: अंत में Get report के टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद लाभार्थी सूची की जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जायेगी।