EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) और ESIC (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के सदस्य जल्द ही अपने क्लेम का पैसा सीधे ई-वॉलेट में पा सकेंगे। श्रम और रोजगार मंत्रालय की सचिव सुमिता डावरा ने बताया कि इस नई सुविधा को लागू करने के लिए योजना बनाई जा रही है।
वर्तमान में EPFO और ESIC के क्लेम का पैसा सदस्यों के बैंक खाते में भेजा जाता है, जहां से वे एटीएम या बैंक के जरिए इसे निकाल सकते हैं। लेकिन अब सरकार इस प्रक्रिया को और आसान बनाने पर विचार कर रही है। सुमिता डावरा ने कहा, “हम इस पर काम कर रहे हैं कि दावे का पैसा सीधे ई-वॉलेट में कैसे भेजा जा सके। इसके लिए बैंकर्स और अन्य संबंधित पक्षों से बातचीत शुरू हो चुकी है।”
डावरा ने यह भी बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से भी इस योजना को लागू करने के लिए संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही इस पर एक योजना तैयार होगी और इसे लागू किया जाएगा।
यह सुविधा लागू होने के बाद EPFO और ESIC के सदस्य अपने ई-वॉलेट से सीधे अपने पैसे का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे पैसा निकालने और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया और भी सरल हो जाएगी। सरकार का उद्देश्य इस सुविधा के जरिए कर्मचारियों को ज्यादा सहूलियत देना है। (PTI के इनपुट के साथ)