अगर आप आरबीआई की समर इंटर्नशिप 2025 के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो जल्दी करें। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 15 दिसंबर है और अब सिर्फ 3 दिन बचे हैं। यह इंटर्नशिप तीन महीने की होगी जो अप्रैल 2025 में शुरू होगी। इंटरव्यू जनवरी और फरवरी 2025 में उस राज्य के आरबीआई ऑफिस में आयोजित किए जाएंगे, जहां उम्मीदवार का एजुकेशनल इंस्टीट्यूट है।
इस इंटर्नशिप के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन, इंटीग्रेटेड 5 ईयर कोर्स (मैनेजमेंट, लॉ, इकोनॉमिक्स, बैंकिंग, फाइनेंस आदि) और भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों से 3 साल के लॉ बैचलर्स कोर्स में पढ़ रहे स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो अपने कोर्स के अंतिम वर्ष से पहले वाले साल (पेनल्टिमेट ईयर) में हैं।
इस कार्यक्रम के लिए 125 छात्रों का चयन किया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को ₹20,000 प्रति महीने का स्टाइपेंड मिलेगा।
आरबीआई इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किए गए कैंडिडेट्स को उनके इंस्टीट्यूट से इंटरव्यू लोकेशन तक आने-जाने में लगने वाले ट्रैवल खर्च की भरपाई करता है। यह सुविधा इसलिए दी जाती है ताकि कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के दौरान आर्थिक बोझ महसूस न हो और वे आसानी से इंटरव्यू में भाग ले सकें।
इसके लिए, आरबीआई एसी II टियर रेल किराया (या समान रकम) रिफंड करेगा। हालांकि, रहने की व्यवस्था उम्मीदवारों को खुद करनी होगी। आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 15 दिसंबर से पहले रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब समय कम है, इसलिए तुरंत आवेदन करें।