वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि Sovereign Gold Bond (SGB) सीरीज III आज यानी 18 दिसंबर को खुलेगी। बता दें, नई सीरीज का लॉन्च 2023 ऐसे समय में हुआ है जब गोल्ड की कीमतों में 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है।
जरूरी तारीखों पर नजर डालें तो SGB स्कीम 2023-2024 सीरीज III का पब्लिक इश्यू 18 दिसंबर को खुलेगा और 22 दिसंबर को बंद होगा। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज III की कीमत ₹6199 प्रति ग्राम तय की गई है।
Sovereign Gold Bond की कीमत सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले सप्ताह के अंतिम तीन कामकाजी दिनों के लिए इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित 999 शुद्धता वाले सोने के समापन मूल्य के साधारण औसत के आधार पर तय की जाती है।
ये भी पढ़ें- Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली कंपनी का आईपीओ अगले साल के अंत तक
RBI ने 15 दिसंबर को एक नोटिफिकेशन में कहा ”सब्सक्रिप्शन पीरियड से पहले सप्ताह के अंतिम तीन वर्किंग डेज, यानी 13 दिसंबर, 14 दिसंबर और 15 दिसंबर को 999 शुद्धता वाले सोने के लिए क्लोजिंग प्राइस (IBJA द्वारा प्रकाशित) के साधारण औसत के आधार पर बांड का नॉमिनल वैल्यू 2023 तक प्रति ग्राम सोना 6,199 रुपये बैठता है. विशेष रूप से एक साल पहले दिसंबर 2022 में, केंद्रीय बैंक द्वारा एसजीबी स्कीम 2022-23 सीरीज III का इश्यू प्राइस 5,409 रुपये निर्धारित किया गया था।”
ये भी पढ़ें- हर साल 3 लाख करोड़ रुपये निवेश में सक्षम म्युचुअल फंड
निवेशक इस स्कीम में भाग लेने वाले सभी बैंकों से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III खरीद सकते हैं। इसी के साथ निवेशक स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, क्लियरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, डेजिगनेटेड पोस्टऑफिस, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बीएसई के माध्यम से भी एसबीजी खरीद सकते हैं।