HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) पिछले एक साल के दौरान फंड परफॉर्मेंस में लगातार टॉप 10 में रही है।
ICICI सिक्योरिटीज के एक एनालिसिस के अनुसार, अगस्त 2023 में, HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी की मिड-कैप निवेश स्कीम 26 स्कीमों के बीच सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली रही, और उनकी बड़ी और मल्टी-कैप स्कीम दूसरे स्थान पर रहीं।
HDFC AMC स्कीम का परफॉर्मेंस
Source: I-Sec research, Ace MF; नोट: रैंकिंग अवधि के लिए 1 वर्ष के रिटर्न के आधार पर की जाती है
निप्पॉन इंडिया का परफॉर्मेंस
निप्पॉन AMC पिछले 1 साल से बड़ी और मल्टीकैप स्कीम में लगातार नंबर 1 पायदान पर रही है और पिछले 2-3 महीनों में फ्लेक्सी और फोकस्ड स्कीम में परफॉर्मेंस में सुधार देखा गया है (फ्लेक्सी कैप फंड की रैंक जून 23 में 22 से सुधरकर अगस्त’23 में 11 जबकि फोकस्ड फंड की रैंक जून’23 में 17 से सुधरकर अगस्त’23 में 11 हो गई)।
UTI AMC स्कीम का परफॉर्मेंस
UTI एसेट मैनेजमेंट कंपनी का प्रदर्शन हाल के महीनों में अच्छा नहीं रहा है। अगस्त 2023 में, उनकी लार्ज-कैप, ELSS और मल्टीकैप स्कीम सबसे कम परफॉर्म करने वाले निवेशों में से थीं।
आदित्य बिड़ला एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अगस्त 2023 में बेहतर परफॉर्म किया है। उनकी ज्यादातर स्कीम, विशेष रूप से बड़ी और मल्टीकैप स्कीम, अब टॉप 10 परफॉर्म करने वालों में से हैं।