facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

₹50 लाख से ₹2 करोड़ तक का सफर: इक्विटी, गोल्ड या रियल एस्टेट… कहां मिला सबसे तगड़ा रिटर्न?

पिछले एक दशक (10 साल) में कई निवेशकों ने यह अनुभव किया है कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश का प्रदर्शन काफी भिन्न रहा है, और लोकेशन की इसमें बड़ी भूमिका रही है।

Last Updated- April 29, 2025 | 7:23 AM IST
Equity gold and real estate (1)

जब आप 50 लाख रुपये जैसी भारी-भरकम रकम निवेश करते हैं, तो स्वाभाविक रूप से उम्मीद करते हैं कि आपके निवेश की वैल्यू बढ़ेगी। हालांकि, पिछले एक दशक (10 साल) में कई निवेशकों ने यह अनुभव किया है कि अलग-अलग एसेट क्लास में निवेश का प्रदर्शन काफी भिन्न रहा है, और लोकेशन की इसमें बड़ी भूमिका रही है। यह बात खास तौर पर रियल एस्टेट में सच साबित होती है, जहां रिटर्न काफी हद तक लोकेशन पर निर्भर करता है। पर्सनल फाइनेंस एडवाइजरी फर्म 1 फाइनेंस रिसर्च ने यह विश्लेषण किया है कि अगर पिछले 10 वर्षों में विभिन्न एसेट क्लास में 50 लाख रुपये निवेश किए गए होते, तो उनका प्रदर्शन कैसा रहा होता।

₹50 लाख का 10 साल में प्रदर्शन

  • इक्विटी: बढ़कर ₹1.77 करोड़ (13.5% सालाना रिटर्न)
  • सोना: बढ़कर ₹1.55 करोड़ (12.0% सालाना रिटर्न)
  • गुरुग्राम (रियल एस्टेट): ₹50 लाख बढ़कर ₹2.24 करोड़ (16.2% सालाना रिटर्न)
  • ग्रेटर मुंबई (रियल एस्टेट): ₹50 लाख बढ़कर ₹0.87 करोड़ (5.7% सालाना रिटर्न)

Also read: Akshaya Tritiya 2025: Gold ETF, SGB या गोल्ड MF, सोने में कहां करें निवेश? एक्सपर्ट्स से समझें सही स्ट्रैटेजी

इक्विटी का जादू: 10 साल में ₹50 लाख से ₹1.77 करोड़

लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए शेयर बाजार हमेशा से एक पसंदीदा विकल्प रहा है और पिछले 10 वर्षों में भी इसका जलवा बरकरार रहा। अगर आपने 10 साल पहले इक्विटी में ₹50 लाख लगाए होते तो आज वो बढ़कर ₹1.77 करोड़ हो जाते, यानी हर साल औसतन 13.5% का शानदार रिटर्न। ऐतिहासिक तौर पर भी शेयर बाजार ने दूसरे एसेट्स के मुकाबले ज्यादा कमाई कराई है। लेकिन ये भी याद रखना जरूरी है कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव ज्यादा होता है, यानी शॉर्ट टर्म में जोखिम भी बना रहता है।

सोना: भरोसेमंद परफॉर्मर

सोने को हमेशा से एक सुरक्षित निवेश विकल्प माना जाता है, और पिछले दशक में इसने भी शानदार रिटर्न दिए हैं। अगर आपने 10 साल पहले सोने में ₹50 लाख लगाए होते तो आज उनकी वैल्यू ₹1.55 करोड़ हो गई होती, यानी हर साल करीब 12% का रिटर्न। सोने को अक्सर महंगाई और आर्थिक अनिश्चितता के खिलाफ सुरक्षा के तौर पर देखा जाता है, इसलिए यह कम जोखिन उठाने वाले निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना रहता है। पिछले 10 वर्षों में भले ही सोने का रिटर्न इक्विटी जितना हाई नहीं रहा हो, लेकिन बाजार में उथल-पुथल के समय इसने स्थिर और भरोसेमंद ग्रोथ जरूर दी है।

Also read: Gold Price: ₹1 लाख पर पहुंचा सोना, म्युचुअल फंड निवेशक क्या करें? Gold ETF और फंड में बढ़ाएं या घटाएं निवेश

रियल एस्टेट में लोकेशन ही किंग

भारतीय निवेशकों का पारंपरिक फेवरेट रहा रियल एस्टेट, पिछले दशक में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग तरह के रिटर्न देता नजर आया।

गुरुग्राम: देश के कुछ इलाकों में रियल एस्टेट ने कमाल कर दिखाया। उदाहरण के लिए गुरुग्राम को ही ले लीजिए। यहां अगर आपने 10 साल पहले ₹50 लाख का निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू ₹2.24 करोड़ हो गई होती, यानी हर साल 16.2% का जबरदस्त रिटर्न। इसका बड़ा कारण दिल्ली के आसपास तेजी से हुआ विकास और अर्बनाइजेशन है, जिसने गुरुग्राम को रियल एस्टेट निवेश के लिए एक हॉटस्पॉट बना दिया।

ग्रेटर मुंबई: वहीं दूसरी ओर, भारत के सबसे महंगे बाजारों में गिने जाने वाले ग्रेटर मुंबई में रियल एस्टेट का प्रदर्शन काफी फीका रहा। यहां ₹50 लाख का निवेश बढ़कर सिर्फ ₹87 लाख तक पहुंचा, यानी महज 5.7% का सालाना रिटर्न। यह अंतर दिखाता है कि महंगे और सैचुरेटेड बाजारों में निवेश करते वक्त किन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि ऊंचे दाम अक्सर रिटर्न को दबा देते हैं।

realfined


स्रोत: 1 फाइनेंस रिसर्च

*डेटा 31 मार्च, 2025 तक का है। एनुअल रिटर्न प्रत्येक एसेट क्लास से प्राप्त कुल रिटर्न (कीमत में बढ़ोतरी + ब्याज/डिविडेंड/रेंटल यील्ड) के आधार पर दर्शाए गए हैं।

*रियल एस्टेट रिटर्न 1 फाइनेंस के हाउसिंग टोटल रिटर्न इंडेक्स पर आधारित हैं।


Also read: NFO: ₹100 से शुरू करें चांदी में निवेश, DSP Mutual Fund का नया Silver ETF FoF सब्सक्रिप्शन के लिए खुला

रियल एस्टेट पूरी तरह से लोकेशन पर निर्भर करता है। कुछ शहरों और इलाकों में जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है, जबकि कुछ जगहें पीछे रह गईं। इसका मतलब है कि निवेशकों को कहीं भी निवेश करने से पहले वहां की स्थानीय आर्थिक स्थिति, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और अन्य जरूरी पहलुओं का अच्छे से आकलन करना चाहिए।

First Published - April 29, 2025 | 7:23 AM IST

संबंधित पोस्ट