facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

संक्रमण से बचाव

Last Updated- March 20, 2023 | 11:21 PM IST
Credit Suisse

क्रेडिट सुइस की आयु स्विस गणराज्य से महज कुछ ही वर्ष कम है और उसके पतन को समझ पाना कुछ स्तरों पर काफी मुश्किल है। अमेरिका के बैंकिंग क्षेत्र में उत्पन्न दिक्कतों (जिनकी शुरुआत सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) की नाकामी से हुई) और क्रेडिट सुइस पर उठ रहे सवालों के बीच कोई संबंध निकाल पाना मुश्किल है। जैसा कि सिटीबैंक के एक विश्लेषक ने गत सप्ताह कहा भी था, एसवीबी की नाकामी का यूरोप के अन्य बैंकों पर सीमित असर हुआ है क्योंकि इन बैंकों में जमा दर अभी भी अच्छी है, वे भारी भरकम नकदी पोर्टफोलियो के साथ कारोबार कर रहे हैं और उनके पास पर्याप्त पूंजी मौजूद है। इससे ऐसा लगा कि अमेरिका की बैंकिंग व्यवस्था की यह विशिष्ट दिक्कत है जो शायद अमेरिका के उस निर्णय से उत्पन्न हुई कि वह केवल व्यवस्थागत दृष्टि से महत्वपूर्ण कुछ बैंकों का नियमन करेगा। लेकिन यूरोप का एक बैंक इस व्याख्या से अलग नजर आया और वह था क्रेडिट सुइस। बीती कई तिमाहियों से इसकी जमा राशि में तेजी से निकासी हो रही थी और 2022 में इससे133 अरब डॉलर की राशि बाहर गई।

बैंक प्रबंधन कुप्रबंधन के कई स्कैंडलों से जूझ रहा था और उसमें आंतरिक स्तर पर भी कई तरह की लड़ाई चल रही थी जिसमें निगरानी करने के आरोप शामिल थे। स्विस प्रतिद्वंद्वी यूबीएस की तुलना में कमजोर प्रदर्शन वाली निवेश बैंकिंग शाखा के चलते यह पहले ही अधिक खतरे में था। गत सप्ताह जब सऊदी नैशनल बैंक (क्रेडिट सुइस में बड़ा हिस्सेदार) ने कहा था कि वह फंसे हुए कर्ज के पीछे नकदी नहीं लगाएगा, तब क्रेडिट सुइस के लिए खुद को बचाना मुश्किल हो गया। एसवीबी के पतन से नकदी की कमी की जो आशंकाएं पैदा हुई थीं उन्हें भी आंशिक रूप से जिम्मेदार माना जा सकता है। जरूरी नहीं कि क्रेडिट सुइस का पतन व्यापक संक्रमण दर्शाता हो।

इसके बावजूद क्रेडिट सुइस में हुए घटनाक्रम और इसके अधिग्रहण की प्रकृति का असर दुनिया भर के नियामकों और बैंकिंग क्षेत्र पर पड़ेगा। स्विस प्रशासन ने एक सौदा किया जिसके तहत क्रेडिट सुइस का यूबीएस में विलय किया जाएगा। उनके नजरिये से चूंकि क्रेडिट सुइस की समस्या प्रबंधन के भरोसे से जुड़ी थी न कि खराब परिसंपत्तियों से इसलिए उन परिसंपत्तियों को बचाना और निजी बैंकिंग में स्विस नेतृत्व को बरकरार रखना जरूरी था। सरकार ने गंभीरता दर्शाने के लिए नकदी समर्थन उपलब्ध कराया है। इस बीच चूंकि शायद समय बचाने के लिए क्रेडिट सुइस के शेयरधारकों को अधिग्रहण के लिए मतदान करने का अवसर नहीं दिया गया है। उनकी सहमति सुनिश्चित करने के लिए उन्हें करीब तीन अरब डॉलर देने का वादा किया गया है। परंतु इस सौदे को वित्तीय मदद मुहैया कराने और क्रेडिट सुइस को यूबीएस के पस जोन के बाद उधारयोग्य बनाने के लिए उसके बॉन्ड्स की सबसे निचली श्रेणी में 17.3 अरब डॉलर मूल्य के बॉन्ड को बट्टे खाते डाला गया। वित्तीय संकट के बाद 275 अरब डॉलर के एटी1 बॉन्ड बाजार को इसी तरह डिजाइन किया गया था कि अगर कोई बैंक विफल होने के कगार पर हो तो वह उसे उबारे। इसके बावजूद बॉन्ड धारक नाराज थे कि उन्हें कुछ नहीं मिलेगा। देखना यह होगा कि क्या एटी1 इस निर्णय को झेल पाएगा।

दुनिया भर के नियामकों के लिए इस प्रकरण में कई सबक छिपे हुए हैं। क्रेडिट सुइस के समक्ष पहले से कई समस्याएं हैं जिनकी वजह से वह नाकाम हुआ। शायद सबसे अहम सबक वह था जिसे मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने हाल ही में रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि परिचालन के मामले में सुरक्षा का मार्जिन निवेशकों और नियामकों दोनों के लिए बहुत अहम है। भारत में जोखिम का सबसे बड़ा स्रोत राजकोषीय है। आने वाले मुश्किल समय में सरकार को वृहद आर्थिक स्थिरता पर ध्यान देना चाहिए।

First Published - March 20, 2023 | 11:21 PM IST

संबंधित पोस्ट