आपने दवाओं के कारोबार में तो पेटेंट का जिक्र तो जरूर सुना होगा, लेकिन यह सोच पाना थोड़ा मुश्किल है कि पान और पेटेंट का भी कोई रिश्ता हो सकता है।
जी, हम मजाक नहीं कर रहे। पेटेंट कराने की होड़ में अब पान के दुकानों भी कूद पड़े हैं। दिल्ली की यामू पंचायत प्राइवेट लिमिटेड देश की पहली पान की दुकान है, जिसने पेटेंट के लिए अर्जी दाखिल की है। अभी पिछले साल ही पान की क्वालिटी और बेहतर प्रबंधन नीतियों की वजह से कंपनी को आईएसओ प्रमाणन मिला था। इस बार तो इसे अपनी उम्दा सेवा के लिए आईएसओ 9001-2000 का सर्टिफिकेट भी मिल गया है।
यामू ने अपनी मजबूत शोध क्षमता के बलबूते रिटेल सेक्टर के लिए बड़ी आक्रामक रणनीति बनाई है। यामू पंचायत ने पान की मिठास को कायम रखने के लिए नई किस्में भी विकसित की हैं। इसके सूखे और रंगहीन पान तो पहले से ही काफी मशहूर हैं। अपनी इसी खासियत को बरकरार रखने के लिए यामू पंचायत ने हाल ही में पेटेंट का आवेदन भी दिया है। उसे पूरी उम्मीद है कि उसे अपने अनोखे पानों का पेटेंट भी मिल जाएगा।
फिलहाल इस कंपनी की नौ दुकानें दिल्ली में और दो अहमदाबाद में चल रही है। अब तो इसकी 100 और दुकानें खोलने की योजना है। इसके लिए उसने 20 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। गुजरात में भी इसकी मांग बढ़ गई है। कंपनी ने खुदरा कारोबार के लिए यामू पंचायत रिटेल प्राइवेट लिमिटेड नाम की सहायक कंपनी बना डाली है।
यामू पंचायत रिटेल के निदेशक अनुराग केसवानी का कहना है, ‘हमारे रिसर्च के मुताबिक अकेले अहमदाबाद में ही 11,000 पान की दुकान है। इसके अलावा, सूरत और राजकोट में भी चार से पांच हजार पान की दुकानें हैं। ये सभी संगठित नहीं हैं और स्वास्थ्य के लिहाज से भी ठीक नहीं हैं। इसी वजह से तो हम दिल्ली में अपना रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट सेंटर खोल रहे हैं, ताकि प्रोडक्ट की बेहतरी के लिहाज से नए प्रयोग किए जा सकें।’ केसवानी के मुताबिक उनकी कंपनी पान की नई किस्मों के साथ निर्यात के क्षेत्र में भी हाथ आजमाना चाहती है।
उनका कहना है कि जब यहां पान की कोई दुकान नहीं थी, तब से ही यमन, इटली और फ्रांस जैसे देशों से निर्यात के लिए पूछताछ की जाती थी। यह कंपनी पान की लगभग 20 वेरायटी ऑफर करती है, जिनकी कीमत 15 से 1,100 रुपये तक है। इसके अलावा यह कंपनी 72 तरह के माउथ फ्रेशनर भी उपलब्ध कराती है। केसवानी का कहना है कि खास मौके पर यह कंपनी लोगों के शौक के मुताबिक पान भी बनवाती है।