facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

यह है छोटी सी तकनीक की बहुत बड़ी माया

Last Updated- December 05, 2022 | 11:02 PM IST

एसर 3450 हो सकता है कि बाजार में बेहतरीन स्मॉल फॉर्म फैक्टर (एसएफएफ) डेस्कटॉप न हो लेकिन अन्य डेस्कटॉप के मुकाबले कम कीमत होने की वजह से भी लोग इसकी ओर आकर्षित हो रहे हैं।


इस बेहतरीन स्मॉल फॉर्म फैक्टर (एसएफएफ) डेस्कटॉप के लिए तकनीक और तेजी से विकसित होते छोटे-छोटे उपकरणों का शुक्रिया अदा किया जाना चाहिए। इस वक्त बाजार में मुख्य रूप से तीन ऐसी कंपनियां हैं- एसर, डेल और एचपी-जो स्मॉल फॉर्म फैक्टर डेस्कटॉप के लिए बहुत ज्यादा मशहूर है। आमतौर पर होम पीसी और प्रोफेशनल यूजर्स के रूप में इन्हीं कंपनियों के डेस्कटॉप का इस्तेमाल किया जा रहा है।


इस वक्त बाजार में अधिकांश एसएफएफ पीसी के साथ एक किट भी मुहैया कराई जा रही है। उस किट में मुख्य रूप से मदरबोर्ड, केस, पावर सप्लाई और सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) कूलर शामिल है। इस लिहाज से भी एसएफएफ पीसी की कीमत प्रोफेशनल पीसी के मुकाबले काफी कम है।


बाजार में उपलब्ध ज्यादातर एसएफएफ सिस्टम, खासतौर से मोबाइल सीपीयू, में इंटेल प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाता है। एसर 3450 में भी इंटेल प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि इंटेल कोर 2 डुओ डेस्कटॉप प्रोसेसर ई 4500 (2.2 गीगाहट्र्ज) लगे होने की वजह से एसर 3450 का प्रदर्शन दमदार होगा।


इसके अलावा, इस सिस्टम में 1 जीबी रैम डीडीआर 2 और 160 जीबी की हार्ड डिस्क भी लगी हुई है, जिसका इस्तेमाल मल्टीमीडिया स्टोरेज के लिए किया जा सकता है। हालांकि इसके रैम को 2 जीबी तक बढ़ाए जाने की सुविधा भी मौजूद है।


डेल कंपनी का भी एसएफएफ डेस्कटॉप बाजार में उपलब्ध है। डेल के एसएफएफ पीसी का नाम डेल इंसपिरोन ई 530 है। इस सिस्टम में इंटेल कोर 2 डुओ डेस्कटॉप प्रोसेसर लगा हुआ है और साथ ही इसमें 1 जीबी की डीडीआर 2 मेमोरी भी है। डेल में जो भी उपकरण लगे हैं, वे विंडो विस्टा को ऑपरेट करने के लिए काफी हैं।


हालांकि उपभोक्ता अपने हिसाब से सिस्टम में 2 जीबी मेमोरी अपग्रेड कर सकता है। कुल मिला डेल के इंसपिरोन ई 530 में स्टोरेज क्षमता काफी अच्छी है। यह सिस्टम विभिन्न प्रकार के डेस्कटॉप हार्ड ड्राइव को भी हैंडल कर सकता है। डेल पैक्स में 320 जीबी 7200 आरपीएम हार्ड ड्राइव लगी हुई है, जो किसी भी कंप्यूटर प्रोग्राम के लिए पर्याप्त होती है। उपभोक्ता अपने हिसाब से इस सिस्टम की मेमोरी को अपग्रेड कर सकता है।


हालांकि इस सिस्टम की सबसे  बड़ी खामी इसका चपटा होना है। इसके इतर ऐसर 101001000 एमबीपीएस फास्ट इथरनेट लेन कनेक्शन और 56 के आईटीयू वी.92 डाटा और फैक्स मॉडम कॉर्ड मुहैया कराता है। यहीं नहीं एसर डेस्कटॉप में 8 यूएसबी वी2.0 पोट्र्स लगी हुई है।


चार पोट्र्स आगे की ओर और बाकी 4 पोट्र्स सीपीयू के टॉप पर लगी हुई है। इसमें कोई शक नहीं कि इन उपकरणों की वजह से इस डेस्कटॉप की गुणवत्ता  बढ़ जाती है। ऐसर  में  लाइनेक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लोड कर सकते हैं। इस वक्त  बाजार में ऐसर की कीमत 24,999 रुपये है।


डेल की बात करें तो यह कंपनी मुख्य रूप से एलसीडी मॉनिटर उपलब्ध कराती है। बाजार में डेल इंसपिरोन ई530 की कीमत 25,000 रुपये है। अगर ऐसर और डेल की मार्केट प्राइस देखें तो बहुत अंतर नहीं है।

First Published - April 22, 2008 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट