प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश से घरेलू नागरिक उड्डयन क्षेत्र को नई ऊर्जा मिलेगी। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में स्थित कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा, ‘एयर इंडिया को बेचकर देश ने इस दिशा में बड़ा फैसला लिया है, जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र पेशेवर तरीके से चले। सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले।’ उन्होंने कहा कि यह कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही एक बड़ा सुधार रक्षा से जुड़े हवाईअड्डों को नागरिकों के इस्तेमाल के लिए खोलने से जुड़ा है।’ प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि हाल में पेश की गई ड्रोन नीति से कृषि से स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन से रक्षा तक के क्षेत्रों में जीवनोपयोगी बदलाव आएगा।
इस महीने की शुरुआत में टाटा समूह एयरइंडिया का सफल बोलीदाता बनकर उभरा था। टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी टाटा संस ने अपनी पूरी मालिकाना वाली सहायक इकाई टालास प्राइवेट लिमिटेड ने नैशनल कैरियर के लिए 18,000 करोड़ रुपये की बोली पेश की थी। अधिग्रहण के बाद टाटा की एयर इंडिया में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है और एयर इंडिया की सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय सेवाएं टाटा के हाथ आ गई है।
मोदी द्वारा कुशीनगर हवाईअड्डे के उद्घाटन के साथ राज्य में लखनऊ और वाराणसी के बाद तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा शुरू हो गया है। वहीं दिल्ली के करीब जेवर एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट 589 एकड़ में 260 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
इस मौके पर कुशीनगर में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व भर के बौद्ध समाज के लिए भारत श्रद्धा का, आस्था का केंद्र है। भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी यह कुशीनगर क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कुशीनगर में उतरने वाली श्रीलंका की पहली लाइट और वहां के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कुशीनगर का विकास, उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। पचास से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश में विमानन सेक्टर के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य में एयर कनेक्टिविटी में लगातार सुधार आ रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कुशीनगर एयरपोर्ट से पहले ही आठ एयरपोर्ट चालू हो चुके हैं। लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर के बाद जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। इसके अलावा अयोध्या, अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, मुरादाबाद और श्रावस्ती में एयरपोर्ट परियोजनाएं चल रही हैं।