देश की पांचवीं सबसे बड़ी जीएसएम दूरसंचार सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी एयरसेल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में दिसंबर 2009 तक 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने गुरुवार को इन दो राज्यों में सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी इन राज्यों में बुनियादी ढांचों के विकास के लिए अब तक तकरीबन 750 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।
एयरसेल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) गुरदीप सिंह ने बताया, ‘हमने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 1,500 सेल साइट्स तैयार किए हैं, जिन्हें आने वाले महीनों में बढ़ाकर 2,500 तक किया जाएगा।’
राज्य के ग्रामीण इलाके में केवल 21 फीसदी आबादी के पास मोबाइल की पहुंच है और यहां अभी विस्तार की बहुत गुंजाइश है। एयरसेल की सेवा फिलहाल उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 160 शहरों और 2,735 गांवों में उपलब्ध है और जून 2009 तक इसे 9,000 गांवों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। राज्य में पोस्ट पेड सेवा को अगले 15 दिनों में शुरू की जाएगी।