मोजर बेयर ने 14 पनबिजली परियोजनाओं में से 5 परियोजनाओं को हासिल कर हिमाचल प्रदेश के बिजली क्षेत्र में जोरदार ढंग से प्रवेश किया है।
इन परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार ने वैश्विक निविदा जारी की थी। जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के खाते में तीन परियोजनाएं गई हैं जबकि डीसीएम श्रीराम इंफ्रास्ट्रक्चर को दो परियोजनाएं बढ़ी हैं। सभी परियोजनाओं की कुल उत्पादन क्षमता 1,652 मेगावाट है।
इन 14 परियोजनाओं के लिए 86 बोलियां मिलीं। मोजर बेयर को 420 मेगावाट क्षमता वाली रेओली दुगली परियोजना, 320 मेगावाट की सेली परियोजना, 69 मेगावाट की तेलिंग परियोजना, 90 मेगावाट की मीयर परियोजना और 149 मेगावाट की सच खास परियोजना मिली है।