प्रिंट पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला 10 वां बिजनेस स्टैंडर्ड-सीमा नेज़रेथ पुरस्कार बिजनेस स्टैंडर्ड के वरिष्ठ फीचर राइटर वी आनंद संकर को दिया गया।
दिल्ली के उप राज्यपाल तेजेंद्र खन्ना ने शनिवार को नई दिल्ली में एक समारोह के दौरान उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार बिजनेस स्टैंडर्ड और नोरेथ परिवार की ओर से सीमा नोरेथ की याद में दिया जाता है।
सीमा नोरेथ बिजनेस स्टैंडर्ड की एक युवा पत्रकार थीं जिनका निधन 1999 में हो गया था। उन्हीं की याद में यह पुरस्कार हर साल 30 साल से कम उम्र के युवा पत्रकारों को दिया जाता है।
पुरस्कार के रूप में संकर को 25,000 रुपये नकद और एक चांदी की कलम दी गई। इस मौके पर बोलते हुए तेजेंद्र खन्ना ने कहा, ‘यह पुरस्कार पत्रकारिता के पेशे के लिए एक प्रतिष्ठा की तरह है।’ पुरस्कार को स्वीकार करते हुए संकर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को धन्यवाद दिया और कहा कि यहां उन्हें काफी अवसर मिले हैं।