इस बार के आम बजट में किसानों के लिए अब तक के सबसे बड़े कर्ज माफी पैकेज का असर शुरू हो गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने घोषणा से लाभान्वित होने वाले किसानों की पहचान करने और उन्हें राहत देने का काम शुरू कर दिया है। यूको बैंक ने कृषि ऋण माफी और ऋण राहत योजना 2008 के क्रियान्वयन का मसौदा तैयार कर लिया है और उत्तर प्रदेश में लाभान्वितों की पहचान की जा रही है।
यूको बैंक के उप महाप्रबंधक आर के मेहरोत्रा ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि वाजिब कर्जदारों की पहचान, सूची तैयार करने और जांच-पड़ताल का काम कई क्षेत्रों में तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि ‘कर्ज माफी योजना का जिन लोगों को फायदा मिलेगा उनके नामों की सूची 25 जून से पहले संबंधित शाखाओं पर लगा दी जाएगी। जांच की प्रक्रिया तीन स्तरीय होगी।
सबसे पहले शाखा प्रबंधक जांच करेगा। इसके बाद निरीक्षक और अंत में निरीक्षण विभाग इस बात की पुष्टि करेगा कि सब कुछ ठीक है।’ यूको बैंक ने कुल 142 शाखाओं में से 61 शाखाओं की पहचान की है और राज्य भर में बैंक के करीब 20,000 कर्जदारों को इस योजना से फायदा मिलेगा। एक अनुमान के मुताबिक यूको बैंक उत्तर प्रदेश में करीब 90 करोड़ रुपये का कृषि ऋण माफ करेगा।
राज्य में बैंक के लखनऊ, वाराणसी और बरेली में आंचलिक कार्यालय हैं। इनमें से बरेली कार्यलय में सबसे अधिक 11,045 किसानों को फायदा मिलेगा। लखनऊ और वाराणसी में क्रमश: 6,000 और 3342 लोगों को फायदा मिलेगा। अव्यवस्था से बचने के लिए बैंक ने शिकायत निपटान कार्यालय की स्थापना की है।
इलाहाबाद बैंक तैयार
इलाहाबाद बैंक ने कहा है कि वह कृषि ऋण छूट और ऋण राहत योजना, 2008 के तहत पंजाब के किसानों का 18 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर सकता है। बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अविनाश चंदर महाजन ने बताया कि पंजाब में कृषि के तहत बैंक ने 595.34 करोड़ रुपये का कर्ज दिया गया है।
इसमें से ऋण राहत स्कीम के तहत 18 करोड़ रुपये माफ किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत बैंक के 5870 कर्जदाताओं को राहत दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि किसानों का कर्ज अपने आप माफ कर दिया जाएगा।