केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने उत्तराखंड में किसानों के लिए घोषित कर्ज माफी योजना की समीक्षा की और किसानों को जल्द से जल्द राहत पहुंचाने के लिए बैंकों को निर्देश दिए।
राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति (एसएलबीसी) की बैठक के बाद बंसल ने कहा कि कर्ज माफी हासिल करने के योग्य किसानों की सूची किसी भी हालत में 30 जून से पहले तैयार हो जानी चाहिए। किसी कारण से इस बैठक में अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान बंसल ने भारतीय स्टेट बैंक के सीएमडी ओ पी भट्ट से ब्यौरा हासिल किया।
बंसल ने विभिन्न बैंकों द्वारा इस दिशा में किए गए काम से संतुष्टि जताई। बंसल ने देहरादून में एसबीआई, पीएनबी और अन्य बैंकों की शाखाओं में जाकर काम की प्रगति की जानकारी हासिल की। भट्ट ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कर्ज माफी योजना के तहत योग्य किसानों को तय समय सीमा के भीतर राहत पहुंचा दी जाएगी। उत्तराखंड में कर्ज माफी के तहत 168 करोड़ रुपये और कर्ज राहत के तहत 28 करोड़ रुपये देने की जरुरत है।