facebookmetapixel
रेट कट का असर! बैंकिंग, ऑटो और रियल एस्टेट शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारीTest Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा

सुरमई अंखियों ने देखे हैं कुछ सपने

Last Updated- December 06, 2022 | 9:05 PM IST

हम बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे एक उद्योग की चर्चा करने जा रहे हैं।


उद्योग इतना बिखरा हुआ है कि उसके वार्षिक कारोबार का ठीक-ठीक अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल है लेकिन असर ऐसा है कि अमेरिकी दवा और खाद्य प्रशासन (यूएसएफडीए) भी उसके पीछे पड़ा है। हम बात सुरमा या काजल उद्योग की कर रहे हैं। शुरुआत बरेली से करते हैं।


बरेली के गड़रिया स्ट्रीट, पंजापुरा, स्वाली नगर और जखीरा में सुरमे की 1,500 से अधिक छोटी बड़ी इकाइयां हैं।बरेली में करीब 300 साल पहले सुरमे के कारोबार की शुरूआत करने वाली कंपनी हाशमी प्रा. लिमिटेड के मालिक मो. हशीन हाशमी ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि देश में सुरमे का वार्षिक कारोबार ढाई करोड़ रुपये का है।


हालांकि , उन्होंने साथ ही यह भी जोड़ा की असल आंकड़े में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। बरेली के अलावा कोलकाता, औरंगाबाद, मुंबई, कानपुर, दिल्ली और लखनऊ में भी सुरमा बनाया जाता है।


हशीन ने बताया कि गुणवत्ता नियंत्रण का अभाव, लेबल पर गलत या बढ़ाचढ़ा कर किए जाने वाले दावे, सीसा जैसे खतरनाक तत्वों की मौजूदगी और आधुनिक प्रौद्योगिकी के अभाव के कारण सुरमा उद्योग पिछड़ता जा रहा है। हालांकि, अब हिमालया ड्रग कंपनी, हमदर्द और हाशमी दवाखाना जैसी कंपनियां आधुनिक ढंग से काजल और सुरमा बना रहे हैं।


अमेरिका की टेढ़ी नजर


पश्चिमी एशिया, इंडोनेशिया, नाईजीनिया, मिस्र के अलावा अमेरिकी और यूरोपीय देशों में सुरमे का निर्यात किया जाता है। मुंबई स्थित सुरमा बनाने वाली कंपनी अरशरिफां के मो. जुनैद ने बताया कि ‘यूएसएफडीए ने हाल में सुरमा और काजल में सीसा पाए जाने के कारण एशियाई समुदाय के बीच इसके इस्तेमाल के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। इस कारण अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में निर्यात काफी घट गया है।’


उनका कहना है कि सुरमे के जिन नमूनों में सीसा पाया गया वो पाकिस्तान के बने थे, जबकि भारत में बने सुरमे में सही प्रक्रिया का पालन किया जाता है। इसलिए भारत में बने सुरमें का विरोध सही नहीं है।


दावे चाहें कुछ भी किए जाएं लेकिन हकीकत यहीं है कि भारत में बनने वाला ज्यादातर सुरमा तय मानकों को पूरा नहीं करता है। यूनानी आयुर्वेदिक दवा विनिर्माता संघ के महासचिव हकीम तारीफ ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि भारत में सिर्फ 12 से 15 कंपनियों को केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रक संगठन ने सुरमा और काजल के विनिर्माण और विपणन की मंजूरी दी है, जबकि सुरमा इकाइयों की संख्या हजारों में है।


कैसे बनता है सुरमा


संग कोहितूर पत्थर को जलाकर उसमें गुलाब जल, सौंफ, चंदन और अन्य औषधियों को मिलाकर सुरमा बनाया जाता है जबकि काजल सरसों के तेल या बादाम को जलाकर उसकी वाष्प को जमा करके बनाया जाता है।


आंखों के जरिए असल भाव व्यक्त होते हैं, जो हमारी आत्मा की पहचान है।आंखों में काजल लगाने से हमारे भाव अधिक प्रभावशाली ढंग से व्यक्त होते हैं। – सोनल मानसिंह, मशहूर ओडिसी नृत्यांगना

First Published - May 5, 2008 | 9:27 PM IST

संबंधित पोस्ट