दुनिया भर में मशहूर उत्तर प्रदेश की कालीन नगरी भदोही में देश का सबसे बड़ा कालीन बाजार खुल गया है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भदोही में तैयार कार्पेट मार्ट का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने 192 करोड़ रुपये की 10 अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और 5 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। भदोही में 7000 वर्ग फुट में बने इस देश के सबसे बड़े कालीन बाजार में 3 मंजिला शापिंग मार्ट बनाया गया है। इस परियोजना की लागत 179.47 करोड़ रुपये है। कालीन उद्योग की अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस शापिंग मार्ट में कुल 94 दुकानें हैं जबकि लगभग 3400 वर्ग मीटर में प्रदर्शनी हाल बनाया गया है। भदोही कार्पेट मार्ट में अन्य सुविधाओं के साथ शापिंग मार्ट की छत पर कैंटीन व कैफेटेरिया बनाया गया है।
इस मौके पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्पेट एक्सपो मार्ट के जरिए दुनिया भर के कालीन बाजार को भदोही लेकर आएंगे। कालीन बुनकरों के हुनर की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उद्यमियों और हस्तशिल्पियों के बूते भदोही देश भर के कालीन निर्यात में 80 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। भदोही से दुनिया के तमाम देशों को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कालीनों का निर्यात हो रहा है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इस बाजार से देश-विदेश के खरीदार और स्थानीय कालीन निर्माताओं को एक ही छत के नीचे व्यापार के अवसर मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक जिला-एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के तहत स्थानीय स्तर की विशिष्ट पहचान को और मजबूत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने बनारस की साड़ी, मुरादाबाद का पीतल, मिर्जापुर के पत्थर, सिद्धार्थनगर के काला नमक चावल और अन्य जिलों के उत्पादों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कालीन उद्योग को हर तरह की मदद देने के लिए सरकार हमेशा तैयार है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से भदोही जिले के कार्पेट को अंतर्राष्ट्रीय पहचान प्रदान करने के लिए इस बाजार का निर्माण कराया गया है। इसके माध्यम से स्थानीय उद्यमियों तथा कारोबारियों को अपने उत्पादों के विक्रय तथा प्रदर्शन की सुविधा प्राप्त होगी।