बिहार और केन्द्र सरकार के बीच तू-तू मैं-मैं को आगे बढ़ाते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री प्रेम कुमार ने आरोप लगाया है कि राज्य में सड़क निर्माण के काम में लगी भारत सरकार की दो एजेंसियों इरकॉन और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की कार्य प्रगति काफी धीमी और असंतोषजनक है।
केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को कुल 2,385.90 करोड़ रुपये की लागत से 1,705 किलोमीटर और इरकॉन को कुल 591.12 करोड रुपये की लागत से 330 किलोमीटर सड़क विकास कार्य के अंतर्गत दो लेन में परिवर्तित करने का कार्य आवंटित है।
उन्होंने बताया कि कें द्रीय लोक निर्माण विभाग ने मात्र 374.51 करोड रुपये और इरकॉन ने 108.47 करोड रुपये ही अभी तक खर्च किए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों एजेंसियों के स्थानीय पदाधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं अन्यथा उनके खिलाफ कड़े कदम उठाए जा सकते हैं।