बृहनमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने स्पूतनिक टीके की खरीद के लिए डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (डीआरएल) के साथ बातचीत शुरू की है और कोविड-19 टीके की आपूर्ति की सभी 9 बोलियां खारिज कर दी है, क्योंकि बोली लगाने वाले जरूरी दस्तावेज नहीं पेश कर सके।
बीएमसी ने एक बयान में यह जानकारी दी कि डीआरएल ने प्रायोगिक योजना के तहत जून में बीएमसी को सीमित मात्रा में रूस मूल का टीकास्पूतनिक मुहैया कराने में दिलचस्पी दिखाई है। आपूर्ति की पुष्टि होने पर निगम स्पुतनिक की खुराक के लिए कोल्ड चेन की जरूरतों की भी जांच करेगा। बीएमसी ने मई में 1 करोड़ खुराक के लिए रुचिपत्र आमंत्रित किया था।