बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं।
इसी मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को सरकार द्वारा किए गए कार्यों का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। दूसरी ओर राज्य की मुख्य विपक्षी पाटी राजद ने नीतीश सरकार शासन के खिलाफ शहर भर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं।
सत्ता में आने से पहले नीतीश कुमार ने राज्य में बेहतर कानून व्यवस्था देना का वादा था। नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमारे शासनकाल में 25,000 से भी अधिक बदमाशों को जेल भेजा गया है, जो अपने आप में एक रिकार्ड है।’
उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्र्षो के दौरान राज्य में निवेशकों का विश्वास बहाल हुआ है हालांकि ढांचागत क्षेत्र को और मजबूत करने की जरुरत है।