महाराष्ट्र गृहनिर्माण और क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) के सस्ते मकानों को पाने की तमन्ना लिए हजारों मुंबईकर सुबह चार बजे से ही म्हाडा के फार्म पाने के लिए एचडीएफसी बैंक की विभिन्न शाखाओं में लाइन लगाकर खड़े हो गए।
बाजार भाव से काफी कम दाम पर मिलने वाले म्हाडा के 3,865 फ्लैटों के लिए आज से फार्म की बिक्री शुरू की गई है। फार्म की बिक्री एचडीएफसी की 22 शाखाओं के माध्यम से 30 जनवरी तक की जाएगी। भरे गए फार्म 31 जनवरी तक इसी बैंक की शाखाओं में जमा किये जा सकेंगे।
म्हाडा ने सभी आय वर्ग के लोगों के लिए सस्ते घर बाजार में उतारे हैं। जिन फ्लैटों के लिए फार्म की बिक्री शुरू की गई है ये फ्लैट प्रतीक्षा नगर सायन, सहकार नगर चेंबूर, वर्सावा अंधेरी पश्चिम , बिम्बीसार नगर एवं सिध्दार्थ नगर गोरेगांव, शैलेन्द्र नगर दहिसर , विक्रोली कन्नमवार नगर एवं टैगोर नगर, कनारा इंजीनियरिंग घाटकोपर में बनाए गए हैं।