देश में लगातार हो रहे बम धमाकों और आतंकी धमकियों का असर इस बार नवरात्र उत्सव के दौरान होने वाले गरबा और डांडिया नृत्य पर भी देखने को मिल रहा है। डांडिया आयोजकों ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ–साथ अपने पंडालों में आने वाले भक्तों का बीमा भी कराया है, जिसके वजह से इस बार डांडिया नृत्य के शौकिनों को कुछ ज्यादा अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है। इस बार डांडिया के पास की कीमतों में 40 से 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है।
पूरे मुंबई में करीबन 600 डांडिया समूह नवरात्र के दौरान गरबा और डांडिया नृत्य का आयोजन करते है। लेकिन बड़े नामों में सिर्फ 8-10 नाम आते हैं। इनमें सबसे पहले संकल्प ग्रुप का नाम आता है। भवंस कॉलेज में होने वाले इस उत्सव में डांडिया क्वीन के नाम से लोकप्रिय फाल्गुनी पाठक एक बार फिर से अपना जलवा बिखेरेगी। हर दिन लगभग 20,000 लोग यहां आते हैं। संकल्प डांडिया के आयोजक देवेन्द्र जोशी कहते हैं कि इस साल सुरक्षा का खास ध्यान रखे जाने की वजह से खर्च में बढ़ोत्तरी हुई। प्रवेश शुल्क 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है। 9 दिन के सीजन पास की कीमत 2,000 रुपये की जगह 3,000 रुपये कर दी गई है, वहीं एक दिन के पास के लिए 400 रुपये खर्च करने होंगे, जबकि पिछले साल यह रकम 100 रुपये थी। जोशी बताते हैं कि सुरक्षा के मद्देनजर पुरे पंडाल में 20 सीसीटीवी कैमरे और मेटल डीटेक्टर लगाएं गए हैं। आने वाले लोगों का बीमा भी कराया गया है। 10 दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये का बीमा संकल्प समूह ने ओरिएंटल इंशोरेंस कंपनी से कराया है, जिसका प्रीमियम 83,000 रुपये का है।
घाटकोपर केसोमैय्या ग्राउंड में आयोजित डांडिया में पिया–पिया फेम गायिका प्रिति और पिंकी अपनी प्रस्तुती देंगी। 10 दिन के लिए प्रवेश पास 1000 रुपये और एक दिन के लिए 200 रुपये में उपलब्ध है।