facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

9 Defence Stocks में 2 महीनों में 70% से ज़्यादा की तेज़ी, एक्सपर्ट बोले- मुनाफा बुक करने का सही समय

ऑपरेशन सिंदूर के बाद डिफेंस शेयरों में जबरदस्त तेजी, लेकिन एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी – शॉर्ट टर्म में आ सकता है करेक्शन

Last Updated- June 05, 2025 | 1:58 PM IST
Defence Stocks

पिछले दो महीनों में भारतीय शेयर बाज़ार में डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बीएसई और एनएसई में लिस्टेड डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। अप्रैल की शुरुआत से लेकर मई के अंत तक इन स्टॉक्स में निवेशकों को शानदार रिटर्न मिला। इस तेजी को और मजबूती मिली जब मई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता सामने आई, जिसने निवेशकों के भरोसे को और बढ़ाया।

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ने सबको पछाड़ा

एनएसई का ‘निफ्टी डिफेंस इंडेक्स’ 7 अप्रैल को जहां 5,645 पर था, वहीं अब यह 8,970 तक पहुंच चुका है। यानी करीब 59 फीसदी की तेजी। तुलना करें तो इसी अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स में सिर्फ 14 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई है। यह साफ संकेत है कि डिफेंस स्टॉक्स ने बाज़ार के बाकी हिस्सों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें…5 साल में 18,600% का तगड़ा रिटर्न, अब हर 2 शेयर पर 1 शेयर फ्री दे रही कंपनी; फायदे उठाने का आज आखिरी मौका

कौन-कौन से शेयर बने हीरो

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में शामिल 18 कंपनियों में से 9 शेयरों ने 70 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखाई है। इनमें सबसे आगे रहा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (GRSE), जिसका शेयर 138 फीसदी उछला। इसके बाद डेटा पैटर्न्स इंडिया का नाम आता है, जिसने 114 फीसदी की छलांग लगाई।

इसके अलावा जिन कंपनियों में 70 से 98 फीसदी तक की मजबूती देखने को मिली, उनमें पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज़, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स, मिश्रा धातु निगम (मिधानि), बीईएमएल, भारत डायनेमिक्स, कोचीन शिपयार्ड और सोलर इंडस्ट्रीज़ इंडिया शामिल हैं। ये सभी कंपनियां डिफेंस और एयरोस्पेस निर्माण में अग्रणी हैं।

defence stocks

मुनाफावसूली का सही समय?

तेजी के इस दौर के बाद अब एक्सपर्ट्स मानते हैं कि थोड़ी मुनाफावसूली करना सही रहेगा। वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज़ के इक्विटी स्ट्रैटेजी डायरेक्टर क्रांति बाथिनी का कहना है कि डिफेंस सेक्टर के कई शेयर इस समय अपने उचित मूल्य के आसपास पहुंच चुके हैं। ऐसे में मिड-टर्म या शॉर्ट टर्म निवेशकों को कुछ प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। उन्होंने यह भी आगाह किया कि अगर करेक्शन आता है, तो इनमें 15 से 20 फीसदी तक की गिरावट संभव है।

यह भी पढ़ें…Metals & Mining Sector में ‘बाय ऑन डिप’ की सलाह, ब्रोकरेज ने बताए 3 दमदार स्टॉक्स, ₹2,035 तक के टारगेट सेट

लंबी अवधि में बनी रहेगी चमक

हालांकि छोटी अवधि में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में डिफेंस सेक्टर की स्थिति मजबूत बनी हुई है। भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ के तहत रक्षा निर्माण को बढ़ावा दे रही है, और साथ ही निर्यात पर भी ज़ोर दे रही है। इससे इन कंपनियों की ऑर्डर बुक और आय में अच्छी संभावनाएं दिखाई दे रही हैं। क्रांति बाथिनी के अनुसार, कंपनियों की आय और ऑर्डर फ्लो को देखते हुए इनका भविष्य उज्ज्वल है।

बजट से मिलेगी और ताकत?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ऐसा माना जा रहा है कि सरकार डिफेंस सेक्टर के लिए अतिरिक्त ₹50,000 करोड़ का आवंटन कर सकती है, जो एक सप्लीमेंट्री बजट के ज़रिए दिया जाएगा। इससे इन कंपनियों को और ऑर्डर मिल सकते हैं, जो भविष्य में शेयरों को और ऊपर ले जाने में मदद करेंगे। बता दें कि फरवरी में पेश हुए बजट 2025-26 में पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिफेंस सेक्टर के लिए रिकॉर्ड ₹6.81 लाख करोड़ का बजट तय किया था, जो पिछले साल की तुलना में 9.2 फीसदी अधिक है।

First Published - June 5, 2025 | 1:58 PM IST

संबंधित पोस्ट