दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल दोनों की कीमतें 80 रुपये प्रति लीटर के पार हो गर्इं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 21 पैसे और 17 पैसे की वृद्धि हुई। डीजल की कीमत 80.19 रुपये प्रति लीटर हो गई, जो गुरुवार के 80.02 रुपये प्रति लीटर से अधिक है। वहीं पेट्रोल की कीमत 79.92 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 80.13 रुपये लीटर हो गई। यह लगातार तीसरा दिन रहा जब शहर में डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक देखी गई और लगातार 19 दिनों से कीमतों में कोई कमी नहीं आई है। हालांकि, दूसरे महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल सस्ता है।