उत्तर प्रदेश की छह जिलों में करीब 32 विशिष्ट सेवाओं को मुहैया कराने के लिए ई-जिला को प्रयोगिक तौर पर शुरू किया गया है।
राज्य में ई-जिला का पहल वास्तव में नागरिकों को ई-शासन के लिए बारे में शिक्षित करने के लिए किया गया है।
फिलहाल ई-जिला को गाजियाबाद, गौतम बुध्द नगर, सुलतानपुर, सीतापुर, गोरखपुर और राय बरेली आदि जिलों में शुरू किया गया है।
ई-जिला की सूचना उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक और सूचना प्रद्यौगिकी के विशेष सचिव डी एस श्रीवास्तव ने दी।
श्रीवास्तव ने बताया, ‘मध्य दिसंबर तक एक चौथाई केंद्रों का काम पूरा कर लिया जाएगा।’