मुंबई की आम जनता को बढ़ते ट्रैफिक से राहत दिलाने के लिए बनाए जाने वाले 49 स्काईवॉक में से आज पहले स्काई वॉक का शुभारंभ मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने किया।
1300 मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा यह स्काईवॉक कलानगर को बांद्रा से जोड़ता है। इसे बनाने में 13 करोड़ 63 लाख का खर्चा आया । स्काई वॉक से बांद्रा के लोकल और टर्मिनल दोनों रेलवे स्टेशनों पर पहुंचने में आसानी होगी।