उत्तरी बिहार के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी बाढ़ ने त्राहि-त्राहि मचा रखी है। बाढ़ की वजह से रेलवे यातायात भी ठप पड़ा हुआ है।
पूर्वोतर रेलवे (एनईआर) के प्रवक्ता ए के सिंह ने बताया कि शारदा नदी में आई पानी की बाढ़ के कारण 22 तारीख से 20 गांव पानी में डूबे हुए है।
ऐसे में गोंडा-मैलानी मीटर गेज रूट में परियाकलां से भीराखेरी के बीच रेलवे ट्रेक टूट जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेल यातायात को सामान्य रखने के लिए रेलवे के 500 से ज्यादा कर्मचारी स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काम पर लगे हुए है।