मध्य प्रदेश सरकार ने तेंदू पत्ता के श्रमिकों को समय से वेतन देने के साथ ही वन अधिकारियों को अच्छे तेंदु पत्ते के संग्रहण के निर्देश दिये है।
राज्य के वन विभाग के प्रधान सचिव प्रंशात मेहता ने कहा है कि वन अधिकारियों को राज्य में तेंदु पत्ते की उचित कटाई, श्रमिकों को उचित वेतन की नियमित अदायगी और तेंदु पत्ते की अच्छी नस्ल के संग्रहण का निरीक्षण के आदेश दिये गए है।
इसके अलावा अधिकारियों को खरीददारों को तेंदु पत्ता खरीदते समय आने वाली समस्याओं को दूर करने का भी निर्देश दिया गया है।