अयोध्या के विकास और सौंदर्यीकरण के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वहां बन रहे अंतरराज्यीय बस स्टेशन के विस्तार और एयरपोर्ट से राम जन्मभूमि मंदिर तक चार लेन की सड़क बनाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी है।
सोमवार को मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में अयोध्या में निर्माणाधीन सांस्कृतिक मंच के करीब स्थित बस स्टेशन के क्षमता विस्तार एवं निर्माण कार्य के लिए संस्कृति विभाग की जमीन परिवहन विभाग को नि:शुल्क उपलब्ध कराये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। योगी मंत्रिपरिषद की बैठक में सभी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व अन्य राज्य मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में अयोध्या के जिलाधिकारी की ओर से उपलब्ध कराये गये विवरण के मुताबिक जिले के ग्राम मांझा बरहटा की कुल 9.0011 एकड़ संस्कृति विभाग की जमीन को परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति के मद्देनजर नि:शुल्क हस्तांतरित कराये जाने का फैसला लिया गया है।
बस स्टेशन के विस्तार के बाद अयोध्या में श्रद्धालुओं पर्यटकों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए बसों का संचालन सुगम और सुदृढ़ होगा। इससे परिवहन निगम को और अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। अयोध्या से गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, श्रावस्ती एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों के लिए जनता को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा एक अन्य फैसले में मंत्रिपरिषद ने अयोध्या जिले में अयोध्या-सुल्तानपुर मार्ग से एयरपोर्ट तक चार लेन सड़क निर्माण के लिए पैसेंजर कार प्रति यूनिट(पीसीयू) मानक के शिथिलीकरण के प्रस्ताव को स्वीकृति मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की लागत 20.17 करोड़ रुपये है। प्रस्ताव के मुताबिक इस चार लेन सड़क की लंबाई 1.5 किमी होगी और राम मंदिर बन जाने के बाद इस पर लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं का आवागमन होगा। इसको देखते हुए चार लोन सड़क के निर्माण के लिए तय न्यूनतम मानक 18,000 पैसेन्जर कार यूनिट को शिथिल करने का प्रस्ताव रखा गया था। प्रस्ताव के मुताबिक यह मार्ग एयरपोर्ट के अलावा नव निर्मित राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज अयोध्या, सीआरपीएफ कैंप, आरएएफ कैंप और प्रस्तावित प्लास्टिक इंजीनियरिंग कॉलेज का मु य मार्ग होगा। इस कारण भी भारी यातायात के साथ-साथ आपात सेवाओं के लिए चार लेन मार्ग का निर्माण किया जाना जरुरी है।
मंत्रिपरिषद ने प्रयागराज जिले में जीटी रोड से एयरपोर्ट रोड के निकट सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर 4 लेन रेल उपरिगामी सेतु के साथ ही चौफटका से कानपुर की तरफ 2 लेन लाई ओवर सेतु के निर्माण कार्य के लिए 284.21 करोड़ व्यय के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है।
मंत्रिपरिषद ने प्रदेश के महत्त्वपूर्ण पर्यटन केंद्रों जैसे वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और आगरा में पर्यटन विभाग के पर्यटन विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए संबंधित विकास प्राधिकरणों को कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के साथ ही इनके द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में ही पर्यटन विकास स बन्धी कार्य किये जा सकने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।