HDFC Securities technical glitch today: एचडीएफसी बैंक की खुदरा ब्रोकिंग इकाई एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने गुरुवार को तकनीकी दिक्कतों का सामना किया। इससे उसके क्लाइंट और ट्रेडर सौदे नहीं कर पाए। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि उसने एनएसई डेरिवेटिव सेगमेंट में रुक-रुककर परेशानी का सामना किया।
ब्रोकरेज फर्म ने निवेशकों को सूचित किया कि हम इस मसले के समाधान के लिए अपने वेंडर टीसीएस के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
फर्म ने कहा कि बीएसई डेरिवेटिव, इक्विटी, करेंसी और कमोडिटी डेरिवेटिव समेत अन्य सभी सेगमेंट में सामान्य कामकाज हुआ। कई ग्राहकों ने इस तकनीकी बाधा को सोशल मीडिया पर उछाला और और अपनी पोजीशन को ऐसे कारोबारी दिन न बेचे जाने पर चिंता जताई जब बाजारों में तेज गिरावट आई।