पर्यटकों को हिमाचल प्रदेश में आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार ने कंपनियों से हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराने के लिए इच्छुक कंपनियों से बोलियां आमंत्रित की हैं।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया, ‘इस परियोजना का उद्देश्य राज्य में पहले से मौजूद 57 हेलीपेड और 12 निर्माणाधीन हेलीपेडों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने का है।’ हेली-टैक्सी की यह सेवा दिल्ली- चंडीगढ़-शिमला और बाकी पर्यटन स्थलों से भी राज्य को जोड़ेगी।