हरियाणा पर्यटन होटल अब आपसे बस एक क्लिक की दूरी पर होगा। हरियाणा सरकार में पर्यटन विभाग के सचिव केशनी आनंद अरोड़ा ने कहा कि कुछ महीने बाद पर्यटन विभाग के लगभग 28 होटलों को ऑनलाइन किया जाएगा।
ऑन लाइन सुविधा को लाने से इस बात का पता चल रहा है कि हरियाणा सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कितनी तत्पर है। अरोडा ने कहा कि इस साल के शुरु में जब से पर्यटन नीति की घोषणा हुई है, तब से हरियाणा पर्यटन विभाग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई सुविधाओं को अमली जामा पहनाने की कवायद में जुटी हुई है।
वैसे भी राज्य सरकार को इस बात का इल्म है कि पर्यटन राज्य के आर्थिक विकास में अच्छा योगदान कर सकता है। पर्यटन नीति के तहत पानीपत कुरुक्षेत्र पिंजौर को पर्यटन सर्किट बनाने की भी बात चल रही है। सचिव ने बताया कि सेवा को दुरूस्त करने के लिए विशेष परामर्शदात्री एजेंसियों से भी बात चल रही है और पर्यटन परियोजनाओं में सार्वजनिक निजी भागीदारी को भी प्रोत्साहित करने की योजना है।
पर्यटन नीति के अंतर्गत इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि हरियाणा को एक प्रमुख पर्यटन स्थल बनाया जाए न कि पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली एक कड़ी या रास्ता बनकर रहा जाए। हरियाणा में पर्यटन को बढावा देने के लिए निजी क्षेत्रों को भी थीम पार्क, मल्टीप्लेक्सेस, होटल और स्पा बनाने के लिए आकर्षित करने की योजना है। सार्वजनिक निजी भागीदारी के तहत निजी क्षेत्रों को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु विशेष राहत की भी बात चल रही है।
किसी 100 करोड रुपये के निवेश वाले मेगा परियोजना जिसमें 500 से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी, उसे हरियाणा सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत वैट में भी छूट दी जाएगी। छूट का यह प्रावधान परियोजना शुरु होने के सात सालों तक जारी रहेगा।