उत्तराखंड सरकार ने कहा कि वह इस साल छोटे और मझोले उद्योगों के विकास के लिए निवेश को बढ़ाकर दोगुना करेगी। इसके अलावा सरकार पहाड़ी राज्य में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम भी उठाएंगे।
राज्य के उद्योग विभाग में अतिरिक्त महानिदेशक सुधीर नौटियाल ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बताया कि पिछले साल छोटे और मझोले उद्योगों में 828 करोड़ रुपये निवेश किए गए थे जबकि इस साल उम्मीद जताई जा रही है कि इस क्षेत्र में 1500 करोड़ रुपये से अधिक निवेश किए जाएंगे।
नौटियाल ने विवरण देते हुए बताया कि 2008 की पहली तिमाही में एमएसएमई सेक्टर में 360 करोड़ रुपये का निवेश किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सरकार एमएसएमई एक्ट को पुरजोर तरीके से प्रभावी बनाना चाहती है और यही वजह है वे इस क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश पर जोर दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2001 में करीब 15,282 इकाइयों को इस क्षेत्र में स्थापित किया गया था।
साल 2006 के अंत तक इन इकाइयों की संख्या बढ़कर 18,699 तक पहुंच गई। नौटियाल ने बताया कि पहाड़ी राज्य में सरकार निवेश को लेकर काफी इच्छुक है और इस कारण राज्य सरकार ने उद्योगों को आकर्षित करने के लिए विशेष पैकेज की भी घोषणा की है। नौटियाल ने बताया कि नई औद्योगिक नीति के तहत सरकार ने विशेष पॉवर टैरिफ की घोषणा की है। इसके तहत 100 फीसदी तक की छूट दी जा सकती है।