गुजरात विश्व निवेशक सम्मेलन-2009 के दौरान देश भर के अनेक निवेशकों ने राज्य में करोड़ों रुपए के निवेश की घोषणा की। लार्सन एंड टुब्रो ने राज्य में 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष ओ पी भट्ट ने कहा कि बैंक अगले तीन साल में राज्य में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा। टाटा पावर ने राज्य में बिजली संयंत्र लगाने की घोषणा की है।