वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद एक्सएलआरआई स्कूल ऑफ बिजनेस ऐंड ह्यूमन रिर्सोसेज के वर्ष 2009 में पढ़ाई पूरी करने वाले सभी छात्रों का प्लेसमेंट हो गया है।
हालांकि, इस साल विद्यार्थियों का पैकेज पिछले साल की तुलना में कम रहा। एक्सएलआरआई के प्लेसमेंट कमेटी के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि इस साल स्नातक करने वाले 170 विद्यार्थियों में से 63 फीसदी विद्यार्थियों को विपणन एवं वित्त क्षेत्रों से रोजगार मिला है।
उन्होंने कहा कि इस बार घरेलू कंपनियों ने औसतन 12.12 लाख रुपये के पैकेज की पेशकश की जो पिछले साल की तुलना में 18 फीसदी कम है। पिछले साल विद्यार्थियों को औसतन 14.75 लाख रुपये का पैकेज मिला था। वैश्विक फार्मास्यूटिकल कंपनी नोवार्टिस ने अपने मानव संसाधन क्षेत्र में सबसे ज्यादा 1,10,000 अमेरिकी डॉलर की पेशकश की है।