पश्चिम बंगाल में जूट उद्योग कामगारों की 18 दिन से चली आ रही हड़ताल आज समाप्त हो गई।
यह हड़ताल एआईटीयूसी की अगुवाई में 18 विभिन्न ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित की गई थी और इसमें करीब ढाई लाख श्रमिक शामिल थे।
मजदूर संगठन एटक ने श्रम मंत्रालय के साथ द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकों के बाद हड़ताल को समाप्त करने की घोषणा की।
फेडरेशन आफ चटकल मजदूर यूनियन के महासचिव देबाशीष दत्ता ने संवाददाताओं को बताया ‘हमने एक समझैते के बाद हड़ताल समाप्त करने का निर्णय किया है।’
उन्होंने आगे कहा ‘सरकार ने प्रत्येक जूट कामगार को सांविधिक भुगतानों के लिए पांच सौ रुपए दिए जाने और एक उच्च स्तरीय समिति से मुद्दों की जांच करने का निर्देश दिया है। जांच समिति आठ माह में अपनी रपट श्रम मंत्रालय को सौंपेगी।