ऊर्जा क्षेत्र की निजी कंपनी जे पी एसोसिएट्स को उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड से करछना बिजली परियोजना का ठेका मिल गया है।
राज्य सरकार ने भी इसे मंजूरी दे दी है और जल्द ही जे पी एसोसिएट्स के साथ मिलकर सभी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली जाएंगी। लगभग 1320 मेगावॉट की क्षमता वाली करछना परियोजना के लिए पिछले साल अप्रैल में बोलियां आमंत्रित की गई थी। उस समय लैंको ने सबसे कम 2.83 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी।
इस परियोजना के लिए निगम ने पिछले साल जून में ही फि र से बोलियां आमंत्रित की थी। जून में लगी इस बोली में रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी की रिलायंस पावर ने सबसे कम 2.60 रुपये प्रति यूनिट की बोली लगाई थी।
लेकिन उत्तर प्रदेश पावर निगम ने कीमत ज्यादा बताकर बोलियां रद्द कर दी। पिछले साल नवंबर में फिर से इस परियोजना के लिए बोलियां आमंत्रित की गई। इस बार जे पी एसोसिएट्स ने 2.97 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बोली लगाई और इसे मंजूरी दे दी गई।