facebookmetapixel
Test Post कैश हुआ आउट ऑफ फैशन! अक्टूबर में UPI से हुआ अब तक का सबसे बड़ा लेनदेनChhattisgarh Liquor Scam: पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तारFD में निवेश का प्लान? इन 12 बैंकों में मिल रहा 8.5% तक ब्याज; जानिए जुलाई 2025 के नए TDS नियमबाबा रामदेव की कंपनी ने बाजार में मचाई हलचल, 7 दिन में 17% चढ़ा शेयर; मिल रहे हैं 2 फ्री शेयरIndian Hotels share: Q1 में 19% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% चढ़ा; निवेश को लेकर ब्रोकरेज की क्या है राय?Reliance ने होम अप्लायंसेस कंपनी Kelvinator को खरीदा, सौदे की रकम का खुलासा नहींITR Filing 2025: ऑनलाइन ITR-2 फॉर्म जारी, प्री-फिल्ड डेटा के साथ उपलब्ध; जानें कौन कर सकता है फाइलWipro Share Price: Q1 रिजल्ट से बाजार खुश, लेकिन ब्रोकरेज सतर्क; क्या Wipro में निवेश सही रहेगा?Air India Plane Crash: कैप्टन ने ही बंद की फ्यूल सप्लाई? वॉयस रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासाPharma Stock एक महीने में 34% चढ़ा, ब्रोकरेज बोले- बेचकर निकल जाएं, आ सकती है बड़ी गिरावट

Kitty O’Neil: 70 के दशक की खतरों से खेलने वाली स्टंट वुमेन को गूगल ने किया याद, बनाया स्पेशल डूडल

Last Updated- March 24, 2023 | 11:13 AM IST
Stunt woman Kitty O'Neil

गूगल ने आज यानी 24 मार्च को अमेरिका की स्टंट वुमेन किटी ओ’नील की 77वीं जयंती (Kitty O’Neil 77th birth anniversary) पर एक खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है। बता दें कि किटी ओ’नील एक अमेरिकी स्टंटवुमन और रिकॉर्ड तोड़ने वाली रेसर थी।

उनकी इसी खूबी के कारण उन्हें ‘दुनिया की सबसे तेज महिला’ का ताज पहनाया जा चुका है। बता दें कि वह बचपन से बहरी थीं। हालांकि, उन्होंने इसे कभी अपनी कमजोरी नहीं समझा और न ही अपनी कामयाबी का रोड़ा। किटी ने अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों से बातचीत का तरीका ढ़ूढ़ा। उन्हें वाटर स्कीइंग और मोटरसाइकिल रेसिंग बेहद पसंद थी।

एक्शन की दुनिया में उनका नाम बहुत लोकप्रिय था। वह न तो कभी ऊंचाइयों से डरी। उनको ऊंचाइयों से गिरने से लेकर हेलीकॉप्टर से कूदने वाले स्टंट्स बेहद पसंद थे।
बता दें कि किटी ओ’नील के जीवन पर एक मूवी भी बन चुकी है, जिसका टाइटल ‘साइलेंट विक्ट्री: द किट्टी ओ’नील’ है।

कब हुआ था जन्म?

गूगल के मुताबिक, किटी ओ’नील का जन्म 24 मार्च 1946 में टेक्सास के कॉर्पस क्रिस्टी, अमेरिका में हुआ था। उनकी मां अमेरिकी थीं और पिता आयरिश थे।

जानें कौन थीं किट्टी ओ’नील?

किटी ओ’नील का जीवन कठिनाइयों से भरा हुआ था। उनके बहरे होने का कारण थी उनकी कई सारी बीमारियां। हालांकि, नील ने इसे कभी भी अपने लिए बाधा नहीं बनने दिया। Google ने कहा कि उन्होंने अपनी बहरेपन को एक संपत्ति के रूप में देखा। Google के मुताबिक, किट्टी ओ’नील के लिए ड्राइविंग उनका पहला प्यार था लेकिन फिर कलाई पर चोट लगने के कारण उनका ड्राइविंग करियर डगमगा गया। इन सब कठिनाइयों के बावजूद भी नील अपना एथलीट बनने के सपने को सच करने में कभी पीछे नहीं हटीं।

फिल्मों और टीवी सीरीज में भी किए स्टंट

किटी ओ’नील ने 70 के दशक फिल्मों और टीवी सीरीज स्टंट डबल किए। द बायोनिक वुमन (1976), वंडर वुमन (1977-1979), और द ब्लूज़ ब्रदर्स (1980) सहित कई फिल्मों और टीवी सीरीज में उन्होने अपनी काबिलियत दिखाकर बड़े पर्दे पर अपनी जगह बनाई थी। बता दें कि किटी स्टंट अनलिमिटेड में शामिल होने वाली पहली महिला थीं, जो हॉलीवुड के टॉप स्टंट कलाकारों का एक संगठन माना जाता है।

फास्टेस्ट वूमेन का ताज कब मिला

किटी ओ’नील को 1976 में, रॉकेट से तेज चलने वाली कार चलाने के रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ‘फास्टेस्ट वूमेन’ का ताज पहनाया गया था।

First Published - March 24, 2023 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट