पंचकुला स्थित लार्ड इंटीरियर (पी) लिमिटेड हरियाणा के हिसार में एक विनिर्माण संयंत्र की स्थापना पर विचार कर रही है।
इस संयंत्र में फाल्स सीलिंग से जुड़े उत्पादों को तैयार किया जाएगा। कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रथम कुमार जैन ने बताया कि इस संयंत्र की स्थापना के लिए हिसार अंबाला रोड पर 1.5 एकड़ जमीन खरीदी जा चुकी है और संयंत्र अगले कुछ वर्षो के दौरान परिचालन शुरू कर देगा।
उन्होंने बताया कि इस संयंत्र के चालू होने से कंपनी को फाल्स सीलिंग और सीलिंग डेकोरेशन उत्पादों के बढ़ते बाजार में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी। कंपनी फाल्स सीलिंग और सीलिंग डेकोरेशन के लिए फिलहाल चीन, इंडोनेशिया और मलेशिया से उत्पादों का आयात करती है। कंपनी ने हालांकि जीआरजी सीलिंग बनाने के लिए मलेशिया में एक संयुक्त उद्यम की स्थापना की है। कंपनी जिप्सम सीलिंग का चीन और मलेशिया से आयात करती है।
फाल्स सीलिंग और डेकोरेशन उत्पादों के बारे में जैन ने बताया कि यह बाजार अभी भी काफी हद तक असंगठित है और संगठित क्षेत्र की हिस्सेदारी महज 30 प्रतिशत है। संगठित क्षेत्र मुख्यत: कारपोरेट क्षेत्र की मांग को पूरा करता है जबकि घरेलू क्षेत्र छोड़ दिया गया है। कंपनी ने अगले 2 से 3 वर्षो के दौरान अपनी बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाकर 30 प्रतिशत करने का लक्ष्य है।